Advertisement

US-ईरान टेंशन के बीच गोल्‍ड नए रिकॉर्ड पर, जाने क्‍यों बढ़ रहे भाव

अमेरिका और ईरान के बीच एक बार फिर तनाव बढ़ने की वजह से सोने के भाव में तेजी आ गई है.

सोने की कीमत नए रिकॉर्ड पर सोने की कीमत नए रिकॉर्ड पर
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 08 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 12:36 PM IST

  • US और ईरान के बीच तनाव गहराने से गोल्‍ड के भाव बढ़े
  •  कारोबार के कुछ देर बाद गोल्‍ड 41,278 रुपये तक उछला

अमेरिका और ईरान के बीच फिर तनाव गहराने से गोल्‍ड के भाव में रिकॉर्ड तेजी दर्ज की गई है. सप्‍ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को भारत के सबसे बड़े वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ( एमसीएक्स) पर गोल्‍ड की शुरुआत 40,946 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव से हुई.

Advertisement

वहीं कुछ देर बाद गोल्‍ड 41,278 रुपये प्रति 10 ग्राम तक उछला. यह गोल्‍ड का ऑल टाइम हाई है. इसके अलावा चांदी 550 रुपये यानी 1.15 फीसदी की तेजी के साथ 48,661 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रहा था.  इस बीच, अंतरराष्ट्रीय वायदा बाजार कॉमेक्स पर बुधवार को सोने के फरवरी अनुबंध में 17.05 डॉलर यानी 1.08 फीसदी की तेजी आई और यह 1,591.35 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था.

इससे पहले कारोबार के दौरान सोने का भाव कॉमेक्स पर 1,612.95 डॉलर प्रति औंस तक उछला जोकि 19 फरवरी 2013 के बाद का सबसे ऊंचा स्तर है जब सोने का भाव 1,617 डॉलर प्रति औंस तक उछला था. कॉमेक्स पर चांदी में पिछले सत्र से 1.14 फीसदी की तेजी आई और यह 18.60 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था.

Advertisement

क्‍यों आ रही तेजी?

अमेरिका और ईरान के बीच तनाव के कारण सुरक्षित निवेश के प्रति निवेशकों का रुझान होने से सोने के भाव में तेजी देखी जा रही है. बता दें कि बीते शुक्रवार को अमेरिका ने इराक की राजधानी बगदाद में एयरपोर्ट पर हवाई हमला किया. इस हमले में ईरान के कमांडर जनरल कासिम सुलेमानी की मौत हो गई.

इस घटना की वजह से दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है. तनाव की वजह से अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कच्‍चे तेल के भाव बढ़ गए हैं. बुधवार को कच्‍चे तेल का भाव 71 डॉलर प्रति बैरल के पार चला गया. इससे पहले कच्‍चे तेल का भाव 16 सितंबर 2019 को 71.95 डॉलर प्रति बैरल तक चला गया था. तब सऊदी अरब स्थित दुनिया की सबसे बड़ी तेल कंपनी के दो संयंत्रों पर ड्रोन अटैक हुआ था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement