Advertisement

ईशा अंबानी को मिला Harper's Bazaar Icon of the Year अवॉर्ड, मां और बेटी को किया समर्पित

ईशा अंबानी को Harper's Bazaar Women of the Year Awards 2024 में 'Icon of the Year' का अवॉर्ड मिला, जिसे उन्होंने अपनी बेटी आदिया और मां नीता अंबानी को समर्पित किया. समारोह में गौरी खान ने उन्हें यह अवॉर्ड प्रदान किया, जो महिलाओं की उपलब्धियों का जश्न मनाने का एक अनोखा मंच है.

ईशा अंबानी को Harper's Bazaar Women of the Year Awards 2024 में 'Icon of the Year' का अवार्ड मिला. ईशा अंबानी को Harper's Bazaar Women of the Year Awards 2024 में 'Icon of the Year' का अवार्ड मिला.
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 19 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 12:18 PM IST

मुंबई में आयोजित Harper's Bazaar Women of the Year Awards 2024 में रिलायंस इंडस्ट्रीज की निदेशक ईशा अंबानी को 'Icon of the Year' का अवॉर्ड मिला. उन्हें यह अवॉर्ड प्रसिद्ध इंटीरियर डिजाइनर और उद्यमी गौरी खान ने दिया.

32 वर्षीय ईशा ने कहा, 'मैं यह अवॉर्ड अपनी बेटी आदिया को समर्पित करना चाहती हूं, जो मुझे हर दिन प्रेरित करती है कि मैं और बेहतर कर सकूं.' उन्होंने आगे कहा कि उनकी मां नीता अंबानी, जो रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन हैं, उनके लिए आदर्श हैं और उन्होंने उनके लिए रास्ता तैयार किया. 

Advertisement

ये भी पढ़ें: 'महिलाएं अब अपनी शर्तों पर जीत रही हैं' Harper's Bazaar Women of the Year Awards में बोलीं इंडिया टुडे ग्रुप की वाइस चेयरपर्सन 

ईशा ने कहा, 'मैं हमेशा उनसे कहती हूं, मां, धन्यवाद कि आप चलीं, ताकि मैं दौड़ सकूं.' इसलिए वास्तव में, यह उनके कारण है.' एक दूरदर्शी उद्यमी और स्थिरता के लिए काम करने वाली ईशा अंबानी रिलायंस रिटेल का नेतृत्व कर रही हैं और नए श्रेणियों, भौगोलिक क्षेत्रों और स्वरूपों में विस्तार कर रही हैं. उन्होंने रिलायंस रिटेल के डिजिटल फुटप्रिंट का विस्तार किया है और Ajio जैसे ई-कॉमर्स व्यवसाय और Tira जैसे ऑनलाइन ब्यूटी प्लेटफॉर्म की शुरुआत की है. 

ये भी पढ़ें: Harper's Bazaar Women of the Year Awards में ईशा अंबानी, गौरी खान और नीरजा बिड़ला का डंका 

यह भी पढ़ें: Harper's Bazaar Women of the Year Awards: नीरजा बिड़ला Philanthropist of the Year अवॉर्ड से हुईं सम्मानित

Advertisement

ईशा अंबानी ने रिलायंस रिटेल और Jio Platforms की वृद्धि में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. उनके नेतृत्व में, रिलायंस रिटेल एशिया के शीर्ष-10 रिटेलर्स में शामिल है और यह सूची में एकमात्र भारतीय रिटेलर है. ईशा अंबानी रिलायंस फाउंडेशन के दृष्टिकोण और प्रभाव की निगरानी में सक्रिय रूप से शामिल हैं और बच्चों और महिलाओं के साथ काम करने वाले इस फाउंडेशन के कार्यों में निकटता से जुड़ी हुई हैं. 

ये भी पढ़ें: अनन्या पांडे को मिला Harper's Bazaar Spotlight Actor of the year अवॉर्ड

इस अवॉर्ड समारोह का एक अनोखा पहलू यह था कि हर Harper’s Bazaar Women of the Year की अवॉर्ड विजेता ने अगले श्रेणी की विजेता को अवॉर्ड प्रस्तुत किया, जिससे सशक्तिकरण की एक श्रृंखला बनी. 

यह भी पढ़ें: पैरालंपिक स्टार अवनी लेखरा ने जीता Harper's Bazaar Sportswoman of the Year का अवॉर्ड 

Harper's Bazaar Women of the Year Awards का उद्देश्य महिलाओं के योगदान और उनकी उपलब्धियों का जश्न मनाना है. यह एक वैश्विक उत्सव है जिसमें फिल्म, टेलीविजन, कला, संस्कृति और साहित्य से जुड़ी महिलाएं शामिल हैं. यह पुरस्कार 2007 में शुरू हुआ और तब से हर साल इसे आयोजित किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: Harper's Bazaar Awards: गौरी खान को मिला 'Best Interior Designer' का खिताब
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement