Advertisement

वर्क वीजा में बदलाव कर सकता है US, भारत में IT सेक्‍टर के शेयर धड़ाम

अमेरिका वर्क वीजा में बदलाव की तैयारी कर रहा है. इस खबर का असर भारत के आईटी सेक्‍टर के शेयर में देखने को मिला है.

सेंसेक्‍स 216 अंक लुढ़क कर बंद सेंसेक्‍स 216 अंक लुढ़क कर बंद
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 22 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 5:23 PM IST

  • सेंसेक्‍स 215.76 अंक लुढ़क कर 40,360 के स्‍तर पर बंद
  • निफ्टी 54 अंक की गिरावट के साथ 11,915 के स्‍तर पर बंद

आईटी सेक्‍टर में हलचल और ट्रेड वॉर पर चीन के राष्‍ट्रपति के बयान की वजह से सप्‍ताह के आखिरी कारोबारी दिन भारतीय शेयर में बड़ी गिरावट दर्ज की गई. कारोबार के अंत में सेंसेक्‍स 215.76 अंक यानी 0.53 फीसदी लुढ़क कर 40,360 अंक के स्‍तर पर रहा. इसी तरह निफ्टी  54 अंक यानी 0.45 फीसदी की गिरावट के साथ 11,915 अंक के स्‍तर पर बंद हुआ. यह लगातार दूसरा दिन है जब कारोबार के अंत में सेंसेक्‍स और निफ्टी लाल निशान पर हैं.

Advertisement

आईटी सेक्‍टर के शेयर धड़ाम

शुक्रवार को आईटी सेक्‍टर के शेयर पस्‍त नजर आए. बीएसई इंडेक्‍स की बात करें तो कारोबार के अंत में इन्‍फोसिस का शेयर 2.89 फीसदी लुढ़क कर 693.15 रुपये के भाव पर बंद हुआ. इसी तरह टीसीएस में 2.20 फीसदी की गिरावट आई और यह 2070.55 रुपये के भाव पर रहा. वहीं विप्रो के शेयर 1.82 फीसदी लुढ़क कर 243.05 रुपये के भाव पर रहे.

आईटी सेक्‍टर के शेयर में गिरावट की वजह अमेरिकी वर्क वीजा को लेकर चल रही खबरें हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी प्रशासन प्रवासियों के लिए वर्क वीजा में बदलाव कर सकती है. अगर ऐसा होता है तो भारत के आईटी प्रोफेशनल्‍स पर इसका असर पड़ेगा. यही वजह है कि आईटी सेक्‍टर के शेयर में बिकवाली देखने को मिली.

ट्रेड वॉर पर चीन के राष्‍ट्रपति का बड़ा बयान

Advertisement

इस बीच, अमेरिका से ट्रेड वॉर को लेकर चीन के राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग ने बड़ा बयान दिया है. उन्‍होंने कहा है कि वह अमेरिका के साथ व्यापार करार के लिए काम करना चाहते हैं लेकिन किसी तरह का ‘संघर्ष’ होगा तो उसेक लिए भी तैयार हैं. शी ने कहा, ‘‘जैसा हम हमेशा कहते रहे हैं कि चीन व्यापार युद्ध शुरू नहीं करना चाहता है लेकिन वह इससे घबराता भी नहीं है. जब जरूरत होगी तो हम जवाबी प्रतिक्रिया देंगे, लेकिन अभी सक्रिय तरीके से व्यापार करार के लिए प्रयास कर रहे हैं.’’ शी जिनपिंग के इस बयान के बाद अब अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप की ओर से पलटवार के कयास लगाए जा रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement