Advertisement

Jet Airways संकट पर सियासत शुरू, कांग्रेस ने मोदी सरकार को घेरा

जेट एयरवेज संकट को लेकर अब राजनीति शुरू हो गई है.

कांग्रेस का आरोप-दिवालिया Jet Airways को बेलआउट पैकेज दे रही मोदी सरकार कांग्रेस का आरोप-दिवालिया Jet Airways को बेलआउट पैकेज दे रही मोदी सरकार
अशोक सिंघल/दीपक कुमार
  • नई दिल्‍ली,
  • 20 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 4:29 PM IST

कर्ज में डूबी एयरलाइन जेट एयरवेज के संकट को लेकर अब सियासी बयानबाजी भी शुरू हो गई है. इस मामले को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने मोदी सरकार पर हमला बोला है. उन्‍होंने आरोप लगाया है कि सरकार एक दिवालिया होने वाली एयरलाइन को बेलआउट पैकेज दे रही है. रणदीप सुरजेवाला ने तंज लहजे में कहा कि जाते-जाते पीएम मोदी जेट पर सवार होना चाहते हैं.

Advertisement

सुरजेवाला ने कहा,  ''जो खबरें आ रही हैं उसके मुताबिक बैंक अपने कर्ज को शेयर में कनवर्ट करेंगे. अब जिन बैंकों ने एयरलाइन को कर्ज दे रखा है वो दिवालिया कंपनी का जहाज उड़ाएंगे. ये मोदी जी का आदेश है.'' उन्‍होंने सवाल पूछा कि मोदी सरकार बेल आउट पैकेज क्यों दे रही है. क्या जनता की गाढ़ी कमाई लूटने का यह नया मॉडल है. जेट के 51 प्रतिशत मालिक नरेश गोयल हैं जो कि NRI हैं. कंपनी पर वित्‍तीय अनियमितता का आरोप भी है.

सुरजेवाला ने मोदी सरकार से कहा कि सरकार बेल आउट पैकेज दे रही है जबकि सरकार के पास बेरोजगार युवाओं के लिये पैसे नहीं हैं. उन्‍होंने कहा कि एक तरफ सरकार एयरलाइंस का निजीकरण कर रही है जबकि दूसरी तरफ बेलआउट पैकेज दे रही है. इससे पहले सुरजेवाला ने ट्वीट कर आरोप लगाया कि भाजपा की 'पकौड़ा-पान' नीति के कारण - 4.7 करोड़ युवाओं को अपनी नौकरियों से हाथ धोना पड़ गया है.  उन्‍होंने कहा कि 10 करोड़ नौकरी देने का वादा था लेकिन 4.7 करोड़ नौकरियां छीन ली गईं.

Advertisement

बता दें कि पिछले कुछ महीनों से जेट एयरवेज पर कर्ज की बोझ पर बढ़ता जा रहा है. नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) की मानें तो इस समय केवल 41 विमान ही परिचालन के लिए उपलब्ध हैं, जबकि एयरलाइन के पास कुल 119 विमान हैं. यानी 78 विमान खड़े हैं. फिलहाल बेड़े में शामिल 41 विमानों से 603 घरेलू और 382 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें जारी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement