Advertisement

बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट, सेंसेक्स 156-निफ्टी 61 अंक टूटकर बंद

कर्नाटक चुनाव में नतीजे आने के बाद और बदलने समीकरण पर बाजार भी नजर बनाए हुए है. बुधवार को वैश्व‍िक बाजार से मिले कमजोर संकेतों के साथ ही कर्नाटक नतीजों के असर से बाजार ने गिरावट के साथ शुरुआत की है.

शेयर बाजार शेयर बाजार
विकास जोशी
  • नई दिल्ली,
  • 16 मई 2018,
  • अपडेटेड 4:26 PM IST

शेयर बाजार में मंगलवार से जारी गिरावट रुकने का नाम नहीं ले रही है. लगातार दूसरे दिन बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ है. बुधवार को सेंसेक्स जहां 156.06 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ. वहीं, निफ्टी भी 60.75 अंक टूटकर बंद हुआ.

इस कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन सेंसेक्स 156.06 अंक टूटकर 35,387.88 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी 60.75 अंक गिरकर 10,741.10 के स्तर पर बंद हुआ.

Advertisement

कारोबार बंद होने के दौरान आईटीसी के शेयर टॉप गेनर में शामिल रहे. आईटीसी के अलावा लूपिन, विप्रो और बजाज फाइनेंस के शेयरों में भी बढ़त देखने को मिली.

Rcom के शेयरों में 20 फीसदी गिरे

इनसॉल्वेंसी ट्रिब्यूनल की तरफ से रिलायंस कम्युनिकेशन (आरकॉम) के खिलाफ बैंकरप्सी प्रॉसीडिंग्स शुरू करने का असर कंपनी के शेयरों पर भी दिखा. कारोबार के दौरान आरकॉम के शेयर 20 फीसदी तक गिरे. कारोबार बंद होने तक यह गिरावट कम हुई और यह 15.26 फीसदी रही.

बता दें कि कर्नाटक चुनाव के नतीजे आने के बाद और यहां लगातार बदलते सियासी समीकरण पर बाजार भी नजर बनाए हुए है. बुधवार को वैश्व‍िक बाजार से मिले कमजोर संकेतों के साथ ही कर्नाटक नतीजों के असर से बाजार ने गिरावट के साथ शुरुआत की.

इस कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन सेंसेक्स 92 अंकों की गिरावट के साथ 35,452 के स्तर पर खुला. वहीं, निफ्टी 50 अंक टूटा और यह 10,752 के स्तर पर खुला.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement