
श्रम मंत्रालय जल्द ही वित्त वर्ष 2017-18 के लिए भविष्य निधि (पीएफ) खाते पर देय ब्याज की दर अधिसूचित कर सकता है. इस साल यह दर 8.55 फीसदी रह सकती है. इसी हफ्ते इसकी अधिसूचना जारी की जा सकती है. इसके बाद कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) अपने 5 करोड़ अंशधारकों के खाते में रिटर्न क्रेडिट कर सकता है.
वित्त मंत्रालय वित्त वर्ष 2017-18 के लिए ईपीएफ पर 8.55 फीसदी ब्याज दिए जाने की पुष्टि कर चुका है. यह ब्याज दर अधिसूचित होने के बाद इस वित्त वर्ष में सब्सक्राइबर्स को पिछले 5 सालों में सबसे कम ब्याज मिलेगा.
सूत्रों ने बताया कि श्रम मंत्रालय ने कर्नाटक चुनाव को देखते हुए आचार संहिता का उल्लंघन न हो, इसलिए चुनाव आयोग से ब्याज दरें अधिसूचित करने की अनुमति मांगी है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि मंत्रालय इसी हफ्ते किसी भी वक्त इन ब्याज दरों को अधिसूचित कर सकता है. ताकि इसे सब्सक्राइबर्स के खाते में क्रेडिट किया जा सके.
बता दें कि सबसे पहले ईपीएफओ की प्रमुख संस्था सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज (CBT) ब्याज दरों को लेकर फैसला लेती है. इसके बाद तय ब्याज दरों के फैसले की एक कॉपी वित्त मंत्रालय को उसके विचार-विमर्श के लिए भेजी जाती है.
वित्त मंत्रालय के नई ब्याज दरों को पास करने के बाद उसे अधिसूचित कर दिया जाता है. जैसे ही ईपीएफओ ब्याज दर को अधिसूचति करता है, उसके तुरंत बाद इसे सब्सक्राइबर के खाते में क्रेडिट किया जाता है.