Advertisement

पहले देश के लिए सब्सिडी छोड़ी, अब सब्सिडी के लिए खरीदें महंगा सिलेंडर?

बीते 3 कारोबारी सत्रों में हुए इस इजाफे का सीधा असर देश में मध्यम आय वर्ग के परिवारों पर पड़ा जिसके लिए गैर-सब्सिडी रसोई गैस सिलेंडर में अबतक की सबसे बड़ी बढ़ोतरी की गई है. 1 मार्च से गैर-सब्सिडी रसोईं गैंस सिलेंडर की कीमत 86 रुपये के इजाफे के साथ 737.50 रुपये की हो गई है.

गिव इट अप और पहल में फंसा मिडिल क्लास एलपीजी ग्राहक गिव इट अप और पहल में फंसा मिडिल क्लास एलपीजी ग्राहक
राहुल मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 02 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 6:48 PM IST

ग्लोबल क्रूड ऑयल की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है. बीते 3 कारोबारी सत्रों में हुए इस इजाफे का सीधा असर देश में मध्यम आय वर्ग के परिवारों पर पड़ा जिसके लिए गैर-सब्सिडी रसोई गैस सिलेंडर में अबतक की सबसे बड़ी बढ़ोतरी की गई है. 1 मार्च से गैर-सब्सिडी रसोईं गैंस सिलेंडर की कीमत 86 रुपये के इजाफे के साथ 737.50 रुपये की हो गई है.

Advertisement

कैसे महंगी हो रही गैर-सब्सिडी रसोई गैस
अक्टूबर 2016 के बाद से लगातार गैर-सब्सिडी सिलेंडर की कीमत में इजाफा किया जा रहा है. पेट्रोल-डीजल की तरह देश में गैस की कीमत भी बाजार के हावले है. प्रति महीने की पहली तारीख को ऑयल कंपनियां कच्चे तेल और गैस के ग्लोबल ट्रेड को देखते हुए अपने उत्पाद की कीमत में इजाफा या कटौती का ऐलान करती हैं. बीते 6 महीने से गैस सिलेंडर की कीमत लगातार बढ़ा रही है. वजह खाड़ी देशों समेत क्रूड ऑयल प्रोड्यूसर देशों द्वारा कच्चे तेल के प्रोडक्शन में कटौती और कीमत में इजाफा है.

10 महीने से लगातार बढ़ रही कीमत
वैश्विक स्तर पर क्रूड ऑयल की कीमतों में इजाफे के चलते बीते 6 महीने के दौरान गैर-सब्सिडी सिलेंडर की कीमत में 59 फीसदी इजाफा किया जा चुका है. जहां दिल्ली में सितंबर 2016 में 14.2 किलो का एक एलपीजी सिलेंडर गैर-सब्सिडी सब्सक्राइबर को 466.50 रुपये में उपलब्ध था, वहीं अब इसकी कीमत 271 रुपये बढ़ाई जा चुकी है. लेकिन सिलेंडर की कीमत में इजाफा होना इससे भी 4 महीने पहले शुरू हो गया था जब अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल ने निचले स्तर से कीमतों में इजाफा करना शुरू किया. लिहाजा, 1 मार्च को हुई बढ़ोतरी लगातार हो रही 10वीं बढ़ोतरी है.

Advertisement

GIVE IT UP योजना
केंद्र सरकार की GIVE IT UP योजना के तहत देश में 1 करोड़ से ज्यादा (1 करोड़ 5 लाख 14 हजार 559) लोग बीते दो साल के दौरान गैस पर सब्सिडी छोड़ चुके हैं. इन लोगों से केंद्र सरकार ने गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोगों के हित में गैस सब्सिडी छोड़ने की अपील की थी जिससे सस्ती दरों में बीपीएल रेखा के नीचे लोगों को सब्सिडी सिलेंडर पहुंचाया जा सके.

PAHAL से डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर
केंद्र सरकार ने गैस सिलेंडर पर सब्सिडी देने के लिए गरीबी रेखा के नीचे लोगों को सीधे आर्थिक मदद पहुंचाने के लिए पहल योजना की शुरुआत की थी. इस योजना के तहत केंद्र सरकार एक गैस सिलेंडर की रीटेल कीमत का एक निश्चित अंश ग्राहकों को सीधे पैसा ट्रांसफर करके देती है. सब्सिडी की यह रकम केंद्र सरकार और गैस कंपनियों के बीच आधी-आधी बंट जाती है. अभी तक इस योजना के तहत 16.54 करोड़ लोगों को सब्सिडी दी जा रही है. वहीं इस स्कीम के तहत केंद्र सरकार अभी तक 49 हजार 133 करोड़ 93 लाख रुपये का लाभ PAHAL धारकों तक पहुंचा चुकी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement