Advertisement

ममता बनर्जी ने PM मोदी को लिखा पत्र, बैंकों के विलय पर उठाए सवाल

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हाल ही में कई सरकारी बैंकों का दूसरे बैंकों में विलय करने का ऐलान किया था. जिस पर अब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सवाल उठाए हैं.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (फाइल फोटो) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (फाइल फोटो)
इंद्रजीत कुंडू
  • नई दिल्ली,
  • 06 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 8:51 PM IST

  • बैंकों के विलय पर ममता बनर्जी ने उठाए सवाल
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ममता ने लिखी चिट्ठी

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हाल ही में कई सरकारी बैंकों का दूसरे सरकारी बैंकों में विलय करने का ऐलान किया था. जिस पर अब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सवाल उठाए हैं. इसको लेकर ममता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भी लिखा है.

Advertisement

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने शुक्रवार को पीएम मोदी को पत्र लिखकर सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के विलय के लिए केंद्र सरकार की ओर से उठाए गए कदमों का विरोध किया. बनर्जी ने आरोप लगाया कि कोलकाता स्थित मुख्यालय वाले दो सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों का विलय कर केंद्र सरकार के एकतरफा फैसला से राज्य के विकास की गति पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा.

बैंकिंग क्षेत्र में कोलकाता के समृद्ध इतिहास का हवाला देते हुए बनर्जी ने याद दिलाया कि इलाहाबाद बैंक का गठन 1865 में हुआ था, जबकि यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया 1914 में बनाया गया था.

सरकार के इस कदम पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए बनर्जी ने अपने पत्र में लिखा, 'ऐसा प्रतीत होता है कि यह कदम मुख्य रूप से केंद्र सरकार के जरिए सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में पूंजीगत बोझ को कम करने के लिए किया गया.' उन्होंने लिखा, 'भारतीय स्टेट बैंक और संबंधित बैंकों के पिछले विलय के बारे में हमारा अनुभव बताता है कि ऋण की खराब समस्या वास्तव में और खराब हो गई है, जिसके परिणामस्वरूप प्रोफिट कम हो रहा है और ऋण बढ़ता जा रहा है.'

Advertisement

बनर्जी ने दावा किया कि ग्रामीण बंगाल का एक बड़ा हिस्सा अभी भी बैंकिंग से बाहर है और इसलिए इस तरह का एक बड़ा फैसला राज्य की अर्थव्यवस्था के लिए संकट पैदा करेगा. खासकर एमएसएमई क्षेत्र और स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) प्रभावित होंगे.

यूबीआई और इलाहाबाद बैंक के दस हजार से अधिक कर्मचारियों के भाग्य के बारे में आशंका व्यक्त करते हुए बनर्जी ने लिखा कि उन्हें डर है कि उनमें से कई वीआरएस लेने के लिए मजबूर होंगे.

किन बैंकों का हुआ विलय

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के साथ ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (OBC) और यूनाइटेड बैंक का विलय होगा. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, आंध्रा बैंक और कॉरपोरेशन बैंक का विलय होगा. वहीं इंडियन बैंक और इलाहाबाद बैंक का विलय होगा. इसके अलावा केनरा बैंक का सिंडिकेट बैंक के साथ मर्जर होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement