Advertisement

मारुति सुजुकी को डबल झटका, मुनाफा घटा- बिक्री भी लुढ़की

ऑटो सेक्टर के लिए चालू वित्त-वर्ष की पहली तिमाही की रिपोर्ट अच्छी खबर लेकर नहीं आई है. देश की प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी को इस तिमाही में बड़ा झटका लगा है.

ऑटो इंडस्ट्री के लिए बुरी खबर ऑटो इंडस्ट्री के लिए बुरी खबर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 6:40 PM IST

ऑटो सेक्टर के लिए चालू वित्त-वर्ष की पहली तिमाही की रिपोर्ट अच्छी खबर लेकर नहीं आई है. देश की प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी को इस तिमाही में बड़ा झटका लगा है. चालू वित्त वर्ष 2019-20 की पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा पिछले साल के मुकाबले 27.3 फीसदी कम रहा.

वित्त वर्ष 2018-19 की पहली तिमाही में 1,975.3 करोड़ रुपये के मुकाबले 2019-20 की समान अवधि में मारुति सुजुकी का मुनाफा 27.3 फीसदी की गिरावट के साथ 1,435.5 करोड़ रुपये रह गया. कंपनी ने कहा कि बिक्री में कमी और अवमूल्यन खर्च में वृद्धि के कारण निवल लाभ में गिरावट रही.

Advertisement

वहीं कंपनी की बिक्री पिछले साल की पहली तिमाही के 21,810.7 करोड़ रुपये से 14.1 फीसदी घटकर चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 18,735.2 करोड़ रुपये रह गया. मारुति सुजुकी ने एक बयान में कहा, कंपनी ने आलोच्य तिमाही के दौरान 4,02,594 वाहनों की बिक्री जोकि पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 17.9 फीसदी कम है.'

कंपनी के अनुसार, मारुति सुजुकी ने घरेलू बाजार में आलोच्य तिमाही में 3,74,481 वाहनों की बिक्री की जो पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 19.3 फीसदी कम है. कॉम्पैक्ट कैटेगरी में नई वैगनआर, सेलेरियो, इग्निस, स्विफ्ट, बलेनो और डिजायर समेत अन्य गाड़ियों की बिक्री 12.1 फीसदी घटकर 62,897 वाहन रही जो पिछले साल इसी महीने में 71,570 वाहन थी.

हालांकि नतीजों की घोषणा के बाद मारुति के शेयर में बढ़ोतरी देखने को मिली. इससे पहले गुरुवार को टाटा मोटर्स ने बताया कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में उसे 3,679.66 करोड़ रुपये का घाटा हुआ, जो कि पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले दोगुना है. पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी को 1,902.37 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement