
एग्जिट पोल के नतीजों में मोदी सरकार की वापसी की उम्मीदों से शेयर बाजार में खुशी का माहौल है. सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को सेंसेक्स और निफ्टी रिकॉर्ड बढ़त के साथ बंद हुए. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1421 की बढ़त के साथ 39,352 पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 421 अंक मजबूत होकर 11,828 के स्तर पर रहा.
वहीं इस तेजी का फायदा निवेशकों को मिला और संपत्ति 5 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा बढ़ गई. लेकिन सवाल है कि आखिर नरेंद्र मोदी के पीएम बनने की उम्मीद की वजह से शेयर बाजार क्यों इतना चढ़ गया है. आज हम रिपोर्ट में इस बारे में बताने जा रहे हैं.
अधूरे काम को पूरा करेगी सरकार
निवेशकों को उम्मीद है कि राजग के सत्ता में बने रहने से आर्थिक सुधारों की गति बनी रहेगी और पहले कार्यकाल में जिन कार्यों को शुरू किया गया उन्हें और तेजी से आगे बढ़ाया जायेगा. एमके वेल्थ मैनेजमेंट के शोध प्रमुख जोसफ थॉमस के मुताबिक इस तेजी के इस रुख को बरकरार रखने के लिये नई सरकार से निर्णायक नीतिगत पहल की उम्मीद की जाती है. भूमि और श्रम सुधारों को तेजी से आगे बढ़ाने की जरूरत है. इसके साथ ही बैंक प्रणाली में मजबूती लाने और उसके पुनर्गठन का जो अधूरा काम रह गया है उसे जल्द से जल्द पूरा करना होगा.
आरबीआई के रेपो रेट पर फैसला
इसके साथ ही नई सरकार आने के बाद यह संभव है कि आरबीआई रेपो रेट में कटौती करे. दरअसल, जून में आरबीआई की बैठक होने वाली है. इस बैठक में रेपो रेट कटौती की उम्मीद की जा रही है. बता दें कि बीते दो बैठकों में आरबीआई ने रेपो रेट में करीब 0.50 फीसदी की कमी की है. हालांकि महंगाई दर में कोई बड़ी उपलब्धि नहीं हासिल हुई है लेकिन फिस्कल डेफिसिट कम होने की वजह से महंगाई का दबाव भी हल्का है. यही वजह है कि आरबीआई पर रेपो रेट में कटौती का दबाव है. आरबीआई के इस फैसले के बाद ब्याज दरों में कमी आएगी और फिर होम लोन पर ईएमआई कम होगी.
जीएसटी स्लैब में बदलाव की उम्मीद
निवेशकों को उम्मीद है कि एग्जिट पोल के आंकड़े अगर नतीजों में बदलते हैं तो मोदी सरकार GST स्लैब को लेकर बदलाव कर सकती है. बीते दिनों वित्त मंत्री अरुण जेटली ने भी टैक्स स्लैब में बदलाव को लेकर संकेत दिए थे. बता दें कि शेयर बाजार में भारी तेजी को देखते हुये पूंजी बाजार नियामक सेबी ने बाजार में अपने निगरानी तंत्र को अधिक चाक- चौबंद कर दिया है ताकि बाजार में किसी भी तरह की साठगांठ वाली गतिविधियों पर नजर रखी जा सके.