Advertisement

इंडिगो के झगड़े पर सख्‍त हुई मोदी सरकार, SEBI से कर रही ये उम्‍मीद

इंडिगो के प्रमोटर्स के बीच चल रही लड़ाई पर मोदी सरकार सख्‍त नजर आ रही है. सरकार को उम्‍मीद है कि सेबी मामले की गहराई तक जाएगी.

इंडिगो प्रमोटर्स विवाद पर सरकार सख्‍त (फोटो-इंडिया टुडे आर्काइव) इंडिगो प्रमोटर्स विवाद पर सरकार सख्‍त (फोटो-इंडिया टुडे आर्काइव)
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 12 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 9:10 AM IST

देश की चर्चित एयरलाइन कंपनी इंडिगो के प्रमोटर्स के बीच की लड़ाई पर मोदी सरकार सख्‍त नजर आ रही है. दरअसल, सरकार चाहती है कि भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) इस मामले की गहराई तक जाए और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करे. यह पहली बार है जब इंडिगो के विवाद में सरकार के अधिकारियों की ओर से कोई संकेत दिए गए हैं.   

Advertisement

सरकारी अधिकारियों के मुताबिक इंडिगो के संबंध में जो बाते सामने आ रही हैं उनमें कंपनी संचालन स्वास्थ्य व्यवस्था और निष्पक्ष कारोबार के नियमों का उल्लंघन लग रहा है. ऐसे में अधिकारी चाहते हैं कि कंपनी के सभी डायरेक्‍टर्स और आपसी मतभेद में फंसे दोनों प्रमोटर्स से जुड़ी सभी यूनिट्स की जांच हो.

यहां बता दें कि इंटरग्लोब एविएशन लि. (आईजीएएल) देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो की मूल कंपनी है. कंपनी के प्रमोटर्स राकेश गंगवाल और राहुल भाटिया के बीच विवाद छिड़ा हुआ है. प्रमोटर्स के बीच की तू तू-मैं मैं निचले स्‍तर पर पहुंच गई है. कॉरपोरेट गवर्नेंस की खामियों के बारे में सेबी को भेजी शिकायत में प्रमोटर राकेश गंगवाल ने राहुल भाटिया के लेनदेन पर सवाल खड़े किए हैं. गंगवाल ने अपने इस शिकायत की कॉपी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी और वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल को भी भेज दी है. इस पूरे विवाद पर सेबी ने इंडिगो से जवाब मांगा है.

Advertisement

बता दें कि गंगवाल और उनसे संबद्ध लोगों की इंटरग्लोब एविएशन लि. में करीब 37 प्रतिशत हिस्सेदारी है. वहीं भाटिया समूह की आईजीएएल में करीब 38 फीसदी हिस्सेदारी है. इस विवाद के बीच राहुल भाटिया समूह ने बुधवार को कहा था कि सभी संबद्ध पक्षों के साथ लेनदेन उनसे उचित दूरी रखते हुये बाजार मूल्य के मुताबिक ही किये गए. इस विवाद का असर इंडिगो के शेयर मूल्य पर भी पड़ा है. इंटरग्लोब एविएशन को 2013 में शेयर मार्केट में सूचीबद्ध किया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement