Advertisement

Petrol Price: 2019 में पहली बार बढ़े तेल के दाम, पेट्रोल 21 पैसे महंगा

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव में आई तेजी की वजह से साल 2019 में पहली बार पेट्रोल और डीजल महंगा हुआ है.

पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 07 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 12:41 PM IST

पेट्रोल और डीजल के भाव में गिरावट का सिलसिला थमने के बाद अब बढ़ोतरी शुरू हो गई है. सोमवार को दिल्‍ली में पेट्रोल 21 पैसे महंगा हो गया जबकि चारों महानगरों में डीजल के दाम में 8 पैसे की वृद्धि की गई है. साल 2019 में पहली बार जब पेट्रोल-डीजल की कीमतों में तेजी आई है.

कहां कितनी बढ़ी कीमत

तेल विपणन कंपनियों ने दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में पेट्रोल के दाम में 21 पैसे, जबकि चेन्नई में 22 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया है. चारों महानगरों में डीजल के दाम में आठ पैसे की वृद्धि की गई है. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमतें सोमवार को क्रमश: 68.50 रुपये, 70.64 रुपये, 74.16 रुपये और 71.07 रुपये प्रति लीटर दर्ज गईं. चारों महानगरों में डीजल के दाम में क्रमश: 62.24 रुपये, 64.01 रुपये, 65.12 रुपये और 65.70 रुपये प्रति लीटर दर्ज किए गए.

Advertisement

दिल्‍ली-एनसीआर में क्‍या स्थिति

दिल्ली-एनसीआर स्थित नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम में पेट्रोल की कीमतें क्रमश: 68.79 रुपये, 68.66 रुपये, 70.03 रुपये और 69.82 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं. इन चारों शहरों में डीजल के दाम क्रमश: 61.93 रुपये, 61.80 रुपये, 62.75 रुपये और 62.54 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. पेट्रोल के दाम चंडीगढ़, लखनऊ , पटना, भोपाल और जयपुर में क्रमश: 64.79 रुपये, 68.66 रुपये, 72.67 रुपये, 71.52 रुपये और 69.28 रुपये प्रति लीटर दर्ज किए गए हैं.  इन पांचों शहरों में डीजल के भाव क्रमश: 59.28 रुपये, 61.82 रुपये, 65.52 रुपये, 63.46 रुपये और 64.61 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं.

क्‍या रही वजह

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव में आई तेजी के कारण पेट्रोल और डीजल की कीमत में बढ़ोतरी हुई है. अंतरराष्ट्रीय  वायदा बाजार इंटरकॉन्टिनेंटल एक्सचेंज पर ब्रेंट क्रूड के मार्च डिलीवरी अनुबंध में सोमवार को पिछले सत्र के मुकाबले 0.57 फीसदी की तेजी के साथ 57.74 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement