Advertisement

पीएम ने बताई अपने काम की रफ्तार, लेकिन सच्चाई थोड़ी अलग

पीएम ने कहा कि पूर्व की सरकारों ने भी कोशिश की थी कि वह देश में बैंकरप्सी कानून लाए लेकिन उन्होंने महज कोशिश की थी. लेकिन उनकी सरकार ने इस कानून को न सिर्फ पारित किया बल्कि इसके चलते कंपनियों की समस्या को निपटाने की दिशा में आगे बढ़ने का काम किया है...

नरेन्द्र मोदी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, प्रधानमंत्री
राहुल मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 15 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 11:11 AM IST

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले से देश को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने 2013 में सत्ता संभालने के बाद क्या कीर्तिमान स्थापित किया और पूर्व की सरकारों ने अपने कार्यकाल में क्या किया का आंकलन आसान नहीं है. लेकिन आजादी के बाद से 2013 तक और 2013 के  बाद उनकी सरकार में किए गए काम की रफ्तार को देखकर अंदाजा साफ लगाया जा सकता है कि उनकी सरकार की कितनी बड़ी उपलब्धि रही है.

Advertisement

लालकिले से प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उनके कार्यकाल में पूर्व सरकारों की अपेक्षा अधिक तेजी के साथ देशभर में शौचालय का निर्माण किया गया. पीएम ने कहा कि जहां पूर्व की सरकारें आजादी के  बाद से इस काम को लगातार करती ही जा रही थी उनकी सरकार ने अपने पहले कार्यकाल के  अंदर ही देश में शौचालय निर्माण के  आंकड़ों को 100 फीसदी पहुंचा दिया है. पीएम ने संकेत दिया कि पूर्व की सरकार इस काम को कभी पूरा करना नहीं चाहती थी और शौचालय बनाने का कार्यक्रम निरंतर चलता रहता.

इसके अलावा पीएम मोदी ने दावा किया कि 2013 में जिस स्तर पर ग्रामीण विद्य़ुतीकरण हुआ था उनके कार्यकाल में इस काम को लगभग पूरा कर लिया गया है. पीएम मोदी ने कहा कि यदि पूर्व की सरकारों को बीते चार साल के  इस काम को दिया जाता तो उन्हें उनकी रफ्तार के मुताबिक मौजूदा स्तर तक पहुंचने में एक से दो दशक और लगते.

Advertisement

प्रधानमंत्री ने दावा किया कि उनकी सरकार ने देश में हाईवे निर्माण के काम को पूर्व की  सरकारों से कई गुना बढ़ा दिया. इसके साथ ही जिस तरह से  उनकी सरकार ने देश में एलपीजी कनेक्शन देने का  काम किया है यदि 2013 से पहले की सरकारों की रफ्तार को  देखें को इस काम को करने के लिए 100 साल भी कम पड़ जाते.

वहीं डिजिटल इंडिया के तहत देश में ऑप्टिकल फाइबर के जाल को बिछाने में जिस तेजी से उनकी सरकार ने काम किया है वह कुछ वर्षों में पूरा हो जाएगा. हालांकि पीएम ने दावा किया कि यही काम यदि 2013 की सरकार के  रफ्तार पर किया जाता तो देश की  कई पीढ़ियों को इस काम में खपना पड़ता और यह काम अधूरा बना रहता.

इन दावों के  साथ पीएम ने कहा कि उनके कार्यकाल में देश में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. पीएम ने कहा कि महज चार साल के अंदर पूरा देश इस बदलाव को  महसूस कर रहा है. दो गुना हाईवे बनाए जा रहे हैं. चार गुना घर बनाया जा रहा है. वहीं कृषि उत्पादन में बड़े-बड़े रिकॉर्ड दर्ज किए जा रहे हैं. मैन्यूफैक्चरिंग के  क्षेत्र में रिकॉर्ड स्तर पर देश में मोबाइल का निर्माण किया जा रहा है. इसके अलावा पीएम ने दावा किया कि यह बदलाव देश में रिकॉर्ड स्तर पर हो रही ट्रैक्टर की बिक्री और हवाई जहाजों की खरीद में साफ देखने को मिल रहा है.  

Advertisement

अपने इन दावों के साथ पीएम ने कहा कि उनके कार्यकाल में यह बदलाव इसलिए भी साफ है क्योंकि पूर्व की सरकारें भी देश में जीएसटी लाना चाहती थी लिन फैसला नहीं कर पा रहीं थी. उनकी सरकार ने न सिर्फ फैसला लिया बल्कि पूरे देश में इस वृहद टैक्स सुधार कार्यक्रम को  लागू किया है. इसके चलते देश का बड़ा-छोटा व्यापारी वर्ग खुश है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement