Advertisement

पेटिंग की नीलामी रोकने के लिए नीरव मोदी ने आयकर विभाग को भेजा कानूनी नोटिस

Nirav Modi firm legal notice आयकर विभाग ने नीरव मोदी की जब्त पेटिंग की नीलामी करने का निर्णय लिया है, लेकिन नीरव मोदी की फर्म ने इसे गैरकानूनी बताते हुए इसके ख‍िलाफ नोटिस दिया है. इन पेटिंग की बाजार कीमत करीब 57.72 करोड़ रुपये है जिनकी नीलामी 26 मार्च को होगी. 

नीरव मोदी के फर्म ने भेजा नोटिस नीरव मोदी के फर्म ने भेजा नोटिस
दिनेश अग्रहरि
  • नई दिल्ली,
  • 25 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 4:18 PM IST

मुंबई की स्पेशल कोर्ट द्वारा आयकर विभाग को नीरव मोदी की 68 पेटिंग की नीलामी की इजाजत देने के बाद अब भगोड़े डायमंड कारोबारी ने इसे रोकने के लिए आयकर विभाग को नोटिस भेजा है. तीन दिन की इस नीलामी को रोकने का अनुरोध करते हुए नरीव मोदी के फर्म ने अपने नोटिस में इसे गैरकानूनी बताया है. इन पेटिंग की बाजार कीमत करीब 57.72 करोड़ रुपये है जिनकी नीलामी 26 मार्च को होगी.  

Advertisement

गौरतलब है कि नीरव मोदी 1,3000 करोड़ रुपये से ज्यादा के पीएनबी घोटाले का मुख्य आरोपी है. आयकर विभाग ने नीरव मोदी से करीब 95.91 करोड़ रुपये हासिल करने के लिए उसके 173 पेंटिंग जब्त कर लिए हैं. ब्रिटेन के कैमलेट स्थ‍ित लॉ फर्म इंडिया लॉ अलायंस एडवोकेट्स ने अपने लीगल नोटिस में कहा है, 'ऑनलाइन ऑर्ट कैटेलॉग सैफर्नआर्ट ऑनलाइन ने नीलामी के लिए 68 आर्टवर्क रखे हैं. इस बात को नजरअंदाज किया गया है कि इन 68 आर्टवर्क में से सिर्फ 19 कंपनी के हैं. ऐसी परिस्थ‍िति में नीलामी गैरकानूनी है और इसे निरस्त करना चाहिए.'

दूसरी तरफ, प्रवर्तन निदेशालय का मानना है कि मोदी और उनकी कंपनी दोनों इन पेटिंग के लाभार्थी हैं. पिछले हफ्ते लंदन में स्कॉटलैंड यार्ड पुलिस द्वारा नीरव मोदी की गिरफ्तारी के बाद आयकर विभाग ने उसकी 68 पेंटिंग नीलाम करने के लिए कोर्ट से इजाजत मांगी थी. ईडी द्वारा इस पर कोई आपत्त‍ि न होने से कोर्ट ने इसकी इजाजत दे दी. यह सभी एसेट प्रीवेंशन ऑफ मनी लॉन्डरिंग एक्ट (PMLA) के तहत कुर्क किए गए थे. बाकी पेटिंग की नीलामी आगे चलकर ईडी करेगा.

Advertisement

इकोनॉमिक टाइम्स की एक खबर के अनुसार, लीगल नोटिस में कहा गया है कि कंपनी का एकमात्र निदेशक हेमंत दहियालाल भट्ट न्यायिक हिरासत में है और कंपनी की सभी किताबें, पेपर, रिकॉर्ड आदि जब्त हो चुकी हैं. कंपनी परिसर को भी सील कर दिया गया है.

यह नीलामी मंगलवार को मुंबई में होगी. बता दें कि करीब 13 महीने पहले 13 हजार करोड़ के पीएनबी स्‍कैम में भारतीय जांच एजेंसियों को नीरव मोदी की तलाश थी. वह पिछले दिनों लंदन की सड़कों पर अपना लुक बदलकर बेखौफ घूमता दिखा था. जबकि उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी हो चुका था. इसके बाद ब्रिटेन की वेस्टमिंस्टर कोर्ट ने इस मामले को गंभीरता से लिया. गिरफ्तारी के बाद नीरव मोदी के पास जमानत के लिए कोर्ट जाने का विकल्प है. कोर्ट से नीरव को सशर्त जमानत मिल सकती है.

नीरव मोदी की गिरफ्तारी के बाद भारत सरकार ब्रिटेन से प्रत्यर्पण का प्रयास करेगी. सूत्रों के मुताबिक अब भारत से सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय की एक टीम लंदन के लिए रवाना होगी. इस बीच नीरव मोदी मामले को लेकर CBI और ED की टीम लगातार UK अथॉरिटी और लंदन में मौजूद भारतीय हाई कमीशन के संपर्क में है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement