Advertisement

बैंक संकट में, जनता का पैसा असुरक्षित, NDA का नाम अब NPA कर देना चाहिए: कांग्रेस

कांग्रेस ने नरेंद्र मोदी सरकार के कार्यकाल में बैंकों में जनता का धन असुरक्षित होने का आरोप लगाते हुए सोमवार को दावा किया कि इस सरकार में गैरनिष्पादित आस्तियां (एनपीए) 230 फीसदी बढ़ गई हैं इसलिए अब ‘एनडीए का नाम एनपीए कर दिया जाना चाहिए.’

एनपीए बढ़ने से कांग्रेस का बीजेपी पर वार एनपीए बढ़ने से कांग्रेस का बीजेपी पर वार
अमित कुमार दुबे
  • नई दिल्ली,
  • 21 मई 2018,
  • अपडेटेड 2:27 PM IST

कांग्रेस ने नरेंद्र मोदी सरकार के कार्यकाल में बैंकों में जनता का धन असुरक्षित होने का आरोप लगाते हुए सोमवार को दावा किया कि इस सरकार में गैरनिष्पादित आस्तियां (एनपीए) 230 फीसदी बढ़ गई हैं इसलिए अब ‘एनडीए का नाम एनपीए कर दिया जाना चाहिए.’

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, 'बैंक संकट में हैं. जनता का पैसा असुरक्षित है. डिफाल्टरों ने लूट की और भाग निकले.'

Advertisement

उन्होंने दावा किया, 'मोदी सरकार में बैंकों का डूबा कर्ज (बैड लोन) 317 फीसदी बढ़ गया. 2014-15 में यह 26,112 करोड़ रुपये था और यह 2017-18 में 1,09,076 करोड़ रुपये हो गया.'

सुरजेवाला ने कहा, 'सभी बैंकों में एनपीए 230 फीसदी बढ़ गया. यह मार्च, 2014 में 2,51,054 करोड़ रुपये था जो दिसंबर, 2017 में बढ़कर 8,31,141 करोड़ रुपये हो गया.' उन्होंने कहा, 'एनडीए का नाम अब एनपीए कर दिया जाना चाहिए.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement