Advertisement

खस्ताहाल पाकिस्तान को बचाने के लिए आगे आया चीन, सोमवार तक देगा 2.1 अरब डॉलर का कर्ज

Pakistan China Loan पाकिस्तान जब भी कभी मुसीबत में आता है उसका सदाबहार दोस्त चीन उसकी मदद के लिए तैयार रहता है. इस बार भी ऐसा ही हुआ है. पाकिस्तान की खस्ताहाल हो चुकी इकोनॉमी को संकट से उबारने के लिए चीन उसे करीब दो अरब डॉलर का कर्ज देने के लिए तैयार हो गया है.

अक्सर आड़े वक्त में पाकिस्तान की मदद करता रहा है चीन अक्सर आड़े वक्त में पाकिस्तान की मदद करता रहा है चीन
दिनेश अग्रहरि
  • नई दिल्ली,
  • 22 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 4:45 PM IST

नकदी संकट से जूझ रहे पाकिस्तान को बचाने के लिए उसका सदाबहार दोस्त चीन सामने आया है. सोमवार तक चीन से पाकिस्तान को करीब दो अरब डॉलर का कर्ज मिल जाएगा. पाकिस्तान के वित्त मंत्रालय ने इसकी घोषणा की है.  

पाकिस्तान के स्टेट बैंक (SBP) को सोमवार तक 15 अरब युआन (करीब 2.1 अरब डॉलर) का लोन मिल जाएगा. यह पाकिस्तान के लिए अच्छी खबर तो है, लेकिन इस तरह खस्ताहाल हो चुका पाकिस्तान अब चीन के कर्ज जाल में फंसता जा रहा है.

Advertisement

पाकिस्तान के अखबार डॉन के अनुसार, वित्त मंत्रालय के सलाहकार एवं प्रवक्ता खक्कान नजीब खान ने कहा कि चीन से मिलने वाले 2.1 अरब डॉलर के कर्ज के लिये सारी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं. उन्होंने कहा कि राशि 25 मार्च तक स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान के खाते में जमा हो जाएगी. प्रवक्ता ने कहा कि इस कर्ज से विदेशी मुद्रा भंडार मजबूत होगा और भुगतान के स्थायित्व का संतुलन सुनिश्चित होगा. इससे पहले पाकिस्तान को मदद के तौर पर सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात से भी एक-एक अरब डॉलर मिल चुके हैं.

गौरतलब है कि चीन के प्रधानमंत्री ली केक्य‍िांग और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के बीच नवंबर 2018 में बीजिंग में हुई मुलाकात के बाद चीन ने कहा था कि वह पाकिस्तान को उसके वित्तीय संकट से बाहर निकालने के लिए मदद करना चाहता है. लेकिन यह किस तरह से हो इस पर विचार हो रहा है.

Advertisement

चीन के काउंसिल जनरल लोंग डिंगबिन ने पहले एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था में तेजी लाने के लिए चीन उसको लोन देने की जगह वहां के कई सेक्टर में निवेश कर रहा है और कई कारोबारी वेंचर शुरू किए जा रहे हैं. लेकिन इस साल फरवरी में चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लु कांग ने यह स्वीकार किया था कि चीन पाकिस्तान को देने वाली आर्थिक मदद को और बढ़ाएगा.

चीन पर पाकिस्तान की निर्भरता ऐसे समय में बढ़ रही है, जब अमेरिका पाक को दी जाने वाली वित्तीय मदद में कटौती कर रहा है. हालांकि चीन, पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को सहारा देने के लिए यूं ही तत्पर नहीं दिखाई पड़ता है. चीन की महात्वाकांक्षी परियोजना बेल्ट ऐंड रोड के तहत बनाए जा रहे चाइना-पाकिस्तान आर्थ‍िक कॉरिडोर (CPEC) की वजह से दोनों देशों के बीच मजबूत राजनीतिक और सैन्य साझेदारी की जरूरत है. चीन अपने कर्ज के जाल में श्रीलंका को पहले ही फंसा चुका है. अब पाकिस्तान भी उसके कर्ज जाल में फंसता जा रहा है.

इमरान खान को वसीयत में पाकिस्तान का वह खजाना संभालने के लिए मिला है जो विदेशी और घरेलू कर्ज के बोझ से दबा हुआ है. इसके अलावा असंतुलित व्यापार के चलते पाकिस्तान के सामने एक गंभीर बैलेंस ऑफ पेमेंट की समस्या खड़ी है. वहीं, आईएमएफ द्वारा पाकिस्तान को मदद से इंकार, खत्म होता विदेशी मुद्रा भंडार, चालू खाता और ट्रेड घाटा नई सरकार के लिए चुनौती बन गई है.

Advertisement

रेटिंग एजेंसी फिच ने कहा था कि साल 2019 में पाकिस्तान की आर्थिक समस्याएं और तेजी से गंभीर होने की दिशा में जाना शुरू कर देगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement