Advertisement

कर्मचारियों को एक साल में ग्रेच्युटी की सलाह, जानें- कैसे होता है कैलकुलेशन

हाल ही में संसद की स्थायी समिति की ओर से ग्रेच्युटी के लिए 1 साल की अवधि तय करने की सिफारिश की गई है.

कर्मचारियों को मिल सकता है तोहफा कर्मचारियों को मिल सकता है तोहफा
दीपक कुमार
  • नई दिल्ली,
  • 12 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 3:01 PM IST

  • अभी 5 साल तक काम करने के बाद मिलती है ग्रेच्युटी
  • संसदीय समिति की सिफारिश— एक साल की हो लिमिट

आने वाले दिनों में नौकरीपेशा कर्मचारियों को सरकार एक बड़ा तोहफा दे सकती है. ये तोहफा कर्मचारियों की ग्रेच्युटी से जुड़ा है. दरअसल, हाल ही में संसद की स्थायी समिति की ओर से ग्रेच्युटी के लिए 1 साल की अवधि तय करने की सिफारिश की गई है.

Advertisement

मतलब ये कि अगर आप एक साल तक किसी एक कंपनी में लगातार नौकरी कर रहे हैं तो ग्रेच्युटी के हकदार होंगे. अब तक इसके लिए कर्मचारियों को किसी एक कंपनी में लगातार 5 साल काम करना होता है. लेकिन सवाल है कि आखिर ग्रेच्युटी क्या है और किसी कर्मचारी को कितनी गेच्युटी मिलेगी, ये कैसे तय होता है. आइए विस्तार से जानते हैं..

क्या है ग्रेच्युटी

किसी एक कंपनी में लगातार 5 साल काम करने वाले कर्मचारी को ग्रेच्युटी दी जाती है. हालांकि मृत्यु या अक्षम हो जाने पर ग्रेच्युटी अमाउंट दिए जाने के लिए नौकरी के 5 साल पूरे होना जरूरी नहीं है. आपको यहां बता दें कि ये रकम कंपनी की ओर से दी जाती है और इसकी अधिकतम सीमा 20 लाख रुपये होती है.

कैसे कैलकुलेट होती है रकम

Advertisement

कुल ग्रेच्युटी की रकम = (अंतिम सैलरी) x (15/26) x (कंपनी में कितने साल काम किया).

उदाहरण से समझिए

मान लीजिए कि सुधीर ने 7 साल एक ही कंपनी में काम किया. सुधीर की अंतिम सैलरी 35000 रुपये (बेसिक सैलरी और महंगाई भत्ता मिलाकर) है. तो कैलकुलेशन कुछ इस प्रकार होगा— (35000) x (15/26) x (7)= 1,41,346 रुपये

मतलब ये कि सुधीर को 1,41,346 रुपये का भुगतान कर दिया जाएगा.

कैलकुलेशन में 15/26 का मतलब

दरअसल, एक साल में 15 दिन के आधार पर ग्रेच्यु​टी का कैलकुलेशन होता है. वहीं, महीने में 26 दिन ही काउंट किया जाता है, क्योंकि माना जाता है कि 4 दिन छुट्टी होती है. ग्रेच्युटी कैलकुलेशन की एक ​अहम बात ये भी है कि इसमें इसमें कोई कर्मचारी 6 महीने से ज्यादा काम करता है तो उसकी गणना एक साल के तौर पर की जाएगी.

ये पढ़ें—ग्रेच्युटी के लिए 5 साल का इंतजार होगा खत्म! हो सकता है फैसला

उदाहरण से समझें

अगर कोई कर्मचारी 7 साल 7 महीने काम करता है तो उसे 8 साल मान लिया जाएगा और इसी आधार पर ग्रेच्‍युटी की रकम बनेगी. वहीं, अगर 7 साल 3 महीने काम करता है तो उसे 7 साल ही माना जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement