Advertisement

Paytm से भरें बिजली बिल और पाएं पैसे वापस

मोबाइल कॉमर्स प्लेटफॉर्म Paytm के जरिए अगर आप बिजली का बिल जमा करते हैं तो आपको 200 रुपये वापस मिल जाएंगे. इस ऑफर के लिए आपको लास्ट डेट से एक हफ्ते पहले ही बिल भरना होगा.

पेटीएम कैश बैक कूपन कोड से पाएं पैसे वापस पेटीएम कैश बैक कूपन कोड से पाएं पैसे वापस
स्वाति गुप्ता/BHASHA
  • नई दिल्ली,
  • 28 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 4:41 PM IST

बिजली वितरण कंपनी बीएसईएस ने मोबाइल कॉमर्स प्लेटफॉर्म पेटीएम के साथ गठबंधन किया है जिसके तहत अगर आप बिल जमा करने की लास्ट डेट से एक हफ्ते पेमेंट करते हैं तो आपको 200 रुपये वापस मिल जाएंगे.

योजना फरवरी से मार्च के लिए
बीएसईएस के एक प्रवक्ता ने कहा कि बिल जमा करने की तारीख से पहले अन्य सभी भुगतानों के लिए यह योजना फरवरी से मार्च तक वैध रहेगी. उन्होनें कहा, 'सभी ग्राहकों को पेटीएम की वेबसाइट या पेटीएम एप के जरिए तय तारीख से पहले बिलों का भुगतान करना है.' इसका मतलब ये है कि बिजली बिल के अलावा भी अगर आपको मीटर लगवाने, कनेक्शन लेने और पेनाल्टी जैसे और कामों के लिए भी पेमेंट करना है तो यह स्कीम फरवरी से मार्च तक लागू है.

Advertisement

ये है पेटीएम कैश बैक कूपन कोड
प्रवक्ता ने बताया कि 200 रुपये कैश बैक पाने के लिए ग्राहकों को कूपन कोड 'बीएसईएस200' का इस्तेमाल कर बिजली बिल पेमेंट ऑप्शन पर क्लिक करना होगा, जबकि 150 रुपये कैश बैक पाने के लिए 'बीएसईएस150' कूपन कोड पर क्लिक कर बिल का पेमेंट करना होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement