Advertisement

सतीश कुमार गुप्ता पेटीएम पेमेंट्स बैंक के MD और CEO नियुक्त

पेटीएम के संस्थापक और सीईओ विजय शेखर शर्मा ने कहा कि सतीश कुमार के पास 35 साल का अनुभव है. उन्होंने उम्मीद जताई कि पेमेंट्स बैंक के लिए हमारी तरफ से जो उद्देश्य तय किए गए हैं, उन्हें हासिल करने में उनकी व‍िशेषता मददगार साबित होगी.

सतीश कुमार गुप्ता (Photo: Paytm) सतीश कुमार गुप्ता (Photo: Paytm)
विकास जोशी
  • नई दिल्ली,
  • 25 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 6:05 PM IST

पेटीएम पेमेंट्स बैंक ने सतीश कुमार गुप्ता को अपना नया मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ नियुक्त किया है. गुप्ता के पास बैंक‍िंग सेक्टर में काम करने का 35 साल का लंबा अनुभव है. वह एसबीआई और एनपीसीएल में वरिष्ठ पदों पर काबिज रहे हैं.

इस मौके पर सतीश कुमार ने कहा, “बैंक‍िंग और पेमेंट्स उद्योग में मैं चार दशक से काम कर रहा हूं. इस दौरान मैंने भारतीय अर्थव्यवस्था में डिजिटल पेमेंट्स की वृद्धि और इसके चलते आए सकारात्मक बदलाव को देखा है.'' उन्होंने कहा कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक में वह अपने अनुभव का बखूबी इस्तेमाल करेंगे.

Advertisement

पेटीएम के संस्थापक और सीईओ विजय शेखर शर्मा ने कहा कि सतीश कुमार के पास 35 साल का अनुभव है. उन्होंने उम्मीद जताई कि पेमेंट्स बैंक के लिए हमारी तरफ से जो उद्देश्य तय किए गए हैं, उन्हें हासिल करने में उनकी व‍िशेषता मददगार साबित होगी.

बता दें कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक वन97 का ही एक उपक्रम है. पेटीएम वॉलेट से शुरुआत करने के बाद कंपनी ने पेटीएम गोल्ड, पेमेंट्स बैंक और अब पेटीएम मनी भी लॉन्च कर दिया है.

पेटीएम मनी के जरिये म्यूचुअल फंड में निवेश किया जा सकता है. कंपनी का दावा है कि पेटीएम मनी के जरिये कम से कम 100 रुपये का निवेश म्यूचुअल फंड में किया जा सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement