Advertisement

कच्चे तेल में तेजी के बावजूद भारत में पेट्रोल और डीजल के भाव स्थिर

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में चार दिनों से लगातार तेजी का सिलसिला जारी है, लेकिन बुधवार तक भारतीय तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के कीमतों में अगर यह तेजी आगे भी जारी रही तो पेट्रोल और डीजल के भाव आने वाले दिनों में बढ़ सकते हैं.

पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर (सांकेतिक तस्वीर) पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर (सांकेतिक तस्वीर)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 6:48 PM IST

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में चार दिनों से लगातार तेजी का सिलसिला जारी है, लेकिन बुधवार तक भारतीय तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के कीमतों में अगर यह तेजी आगे भी जारी रही तो पेट्रोल और डीजल के भाव आने वाले दिनों में बढ़ सकते हैं.

Advertisement

इस महीने के पहले दो हफ्तों तक अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कच्चा तेल बाजार में नरमी रहने से पेट्रोल और डीजल के दामों में गिरावट का सिलसिला जारी था, मगर हालिया तेजी के बाद उपभोक्ताओं को पेट्रोल और डीजल के दाम में अब और राहत मिलने की उम्मीद कम हो गई है.

इंडियन ऑयल की बेवसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम बुधवार को क्रमश: 71.84 रुपये, 74.54 रुपये, 77.50 रुपये और 74.62 रुपये प्रति लीटर थे. वहीं चारों महानगरों में डीजल के दाम क्रमश: 65.11 रुपये, 67.49 रुपये और 68.26 रुपये और 68.79 रुपये प्रति लीटर बने रहे.

इस दौरान दिल्ली-एनसीआर स्थित नोएडा और गाजियाबाद में भी पेट्रोल और डीजल के भाव में स्थिरता बनी रही. जहां नोएडा में पेट्रोल 73.79 रुपये लीटर जबकि डीजल 65.40 रुपये लीटर मिल रहा है. वहीं गाजियाबाद में पेट्रोल का भाव 73.65 रुपये और डीजल का भाव 65.26 रुपये प्रति लीटर बना हुआ है.

Advertisement

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार को पेट्रोल और डीजल पर वैट में क्रमश: 26.80 फीसदी और 17.48 फीसदी की बढ़ोत्तरी की है. जिसके कारण राज्य के विभिन्न शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम में भारी वृद्धि दर्ज की गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement