Advertisement

पेट्रोल-डीजल आज भी हुआ सस्ता, इन वजहों से आगे भी मिलती रहेगी राहत

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में लगातार राहत जारी है. विशेषज्ञों की मानें तो आगे भी ये राहत मिलती रहेगी. इसका फायदा घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल की कीमतें कम होने के तौर पर मिलेगा.

प्रतीकात्मक तस्वीर (PTI photo) प्रतीकात्मक तस्वीर (PTI photo)
विकास जोशी
  • नई दिल्ली,
  • 08 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 11:49 AM IST

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में राहत का स‍िलस‍िला जारी है. आज भी ईंधन के दाम घटे हैं. गुरुवार को पेट्रोल 21 पैसे सस्ता हुआ है. डीजल की बात करें तो इसका दाम भी 18 पैसे प्रति लीटर कम हुआ है.

सुबह 6 बजे नई कीमतें लागू हो चुकी हैं. इन नई कीमतों के बाद दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल के लिए आपको 78.21 रुपये प्रति लीटर चुकाने पड़ रहे हैं. डीजल की बात करें तो यह 72.89 रुपये प्रति लीटर का आज है.

Advertisement

देश की आर्थ‍िक राजधानी मुंबई में भी पेट्रोल और डीजल की कीमतें नीचे आई हैं. यहां एक लीटर पेट्रोल 20 पैसे सस्ता हुआ है. डीजल की कीमत भी 19 पैसे गिरी है. इस कटौती के बाद पेट्रोल 83.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल 19 पैसे की कमी के साथ 76.83 रुपये प्रति लीटर का  हो गया है.

आगे भी मिलती रहेगी राहत!

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में लगातार राहत जारी है. विशेषज्ञों की मानें तो आगे भी ये राहत मिलती रहेगी. इसका फायदा घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल की कीमतें कम होने के तौर पर मिलेगा.

दूसरी वजह, जिससे आगे भी राहत जारी रह सकती है. वो यह है कि अमेरिका ने ईरान से तेल खरीदने की पाबंदी से फिलहाल भारत, चीन और जापान समेत 8 देशों को छूट दे दी है. अस्थायी रूप से मिली इस राहत का फायदा भारत को मिलना तय माना जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement