Advertisement

Petrol Price : तीन सप्ताह बाद बढ़े पेट्रोल के दाम, चेक करें नई रेट लिस्‍ट

करीब 20 दिन बाद पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है.वहीं डीजल के दाम भी बढ़ गए हैं.

चेक करें रेट लिस्‍ट चेक करें रेट लिस्‍ट
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 11 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 11:22 AM IST

कई दिनों की स्थिरता के बाद सोमवार को पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी दर्ज की गई. देश की राजधानी दिल्‍ली में पेट्रोल 5 पैसे महंगा हो गया जबकि डीजल के भाव 6 पैसे बढ़ गए. पेट्रोल के दाम 20 दिन बाद बढ़े है, जबकि डीजल की कीमत में तीन दिनों की स्थिरता के बाद फिर बढ़ोतरी हुई है. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पिछले दिनों कच्चे तेल में तेजी रही. इसके बाद तेल के दामों में बढ़ोतरी की आशंका जताई जा रही थी.बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज(आईसीई) पर बेंट क्रूड का भाव बीते सप्ताह 60.60-63.63 डॉलर प्रति बैरल के दायरे में रहा.  

Advertisement

कहां कितनी कीमत

दिल्ली के अलावा कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में भी पेट्रोल के दाम में 5 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है.  वहीं कोलकाता और मुंबई में डीजल 6 पैसे महंगा हो गया है जबकि चेन्नई में इस ईंधन की कीमत 7 पैसे प्रति लीटर बढ़ गई है. इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम बढ़कर क्रमश: 70.33 रुपये, 72.44 रुपये, 75.97 रुपये और 73 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं.  जबकि चारों महानगरों में डीजल क्रमश: 65.62 रुपये, 67.40 रुपये, 68.71 रुपये और 69.32 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

दिल्ली में पेट्रोल का दाम 22 जनवरी को बढ़कर 71.27 रुपये प्रति लीटर हो गया था. यह कीमत इस साल का उच्चतम स्तर है. इसके बाद से पेट्रोल के दाम घटने का सिलसिला जारी रहा.  वहीं डीजल की बात करें तो महीने में दूसरी बार कीमत बढ़ोतरी हुई है.

Advertisement

शुक्रवार को 6 पैसे सस्‍ता हुआ था पेट्रोल

इससे पहले शुक्रवार को पेट्रोल 6 पैसे प्रति लीटर सस्‍ता हो गया था जबकि डीजल के भाव स्थिर रहे थे. तेल विपणन कंपनियों ने गुरुवार को डीजल के दाम बढ़ाए थे.डीजल के दाम में गुरुवार को दिल्ली, कोलकाता और चेन्नई में पांच पैसे और चेन्नई में छह पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement