Advertisement

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर धर्मेंद्र प्रधान ने बुलाई बैठक

कच्चे तेल की कीमतों में लगातार गिरावट के बावजूद देश में पेट्रोल की कीमतों बढ़ रही हैं. मुंबई में पेट्रोल की कीमत 80 रुपए तक पहुंच गई हैं. अब केंद्र सरकार भी इन कीमतों को लेकर सतर्क हो गई है. पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर बैठक बुलाई है.

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (फाइल फोटो) केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (फाइल फोटो)
हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 13 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 5:24 PM IST

कच्चे तेल की कीमतों में लगातार गिरावट के बावजूद देश में पेट्रोल की कीमतों बढ़ रही हैं. मुंबई में पेट्रोल की कीमत 80 रुपए तक पहुंच गई हैं. अब केंद्र सरकार भी इन कीमतों को लेकर सतर्क हो गई है. पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर बैठक बुलाई है.

JDU-कांग्रेस ने सरकार को घेरा

एनडीए के नए साथी जेडीयू ने भी पेट्रोल की कीमतों पर सरकार को घेरा है. जेडीयू नेता केसी त्यागी ने केंद्र सरकार से पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों को वापस लेने की मांग की है. JDU के अलावा कांग्रेस ने भी सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा कि कच्चे तेल के दाम लगातार गिर रहे हैं, फिर भी केंद्र सरकार आम लोगों को इसका लाभ नहीं दे रही है.

Advertisement

अभी क्या है दाम?

दिल्ली - पेट्रोल 70.38 रुपए प्रति लीटर, डीजल 58.72 रुपए

मुंबई - पेट्रोल 79.48 रुपए प्रति लीटर, डीजल 62.37 रुपए प्रति लीटर

कोलकाता - पेट्रोल 73.12 रुपए प्रति लीटर

चेन्नई- पेट्रोल की कीमत 72.95 रुपए प्रति लीटर

31 रुपये का पेट्रोल आप को कैसे मिल रहा है 79 में, समझिए खेल

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement