Advertisement

पेट्रोल-डीजल की कीमतों का क्‍या है हाल, चेक करें रेट लिस्‍ट

बुधवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर रहीं.लगातार दूसरा दिन है जब तेल की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है.

जानिए पेट्रोल-डीजल की कीमतों का हाल जानिए पेट्रोल-डीजल की कीमतों का हाल
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 09 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 12:43 PM IST

पेट्रोल और डीजल के दाम में बुधवार को लगातार दूसरे दिन स्थिरता बनी रही. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, बुधवार को दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमतें 68.50 रुपये, 70.64 रुपये, 74.16 रुपये और 71.07 रुपये प्रति लीटर बनी रहीं. चारों महानगरों में डीजल के दाम भी बिना बदलाव के क्रमश: 62.24 रुपये, 64.01 रुपये, 65.12 रुपये और 65.70 रुपये प्रति लीटर दर्ज किए गए. इससे पहले सोमवार को दिल्‍ली में पेट्रोल 21 पैसे महंगा हुआ था जबकि चारों महानगरों में डीजल के दाम में 8 पैसे की वृद्धि की गई.

Advertisement

एनसीआर का क्‍या है हाल

दिल्ली-एनसीआर स्थित नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम में भी पेट्रोल की कीमतें बिना बदलाव के क्रमश: 68.79 रुपये, 68.66 रुपये, 70.03 रुपये और 69.82 रुपये प्रति लीटर पर बनी रहीं. इन चारों शहरों में डीजल के दाम क्रमश: 61.93 रुपये, 61.80 रुपये, 62.75 रुपये और 62.54 रुपये प्रति लीटर रहे.

देश के कुछ अन्य प्रमुख शहरों में, चंडीगढ़, लखनऊ, पटना, भोपाल और जयपुर में पेट्रोल क्रमश: 64.79 रुपये, 68.66 रुपये, 72.67 रुपये, 71.52 रुपये और 69.28 रुपये प्रति लीटर पर उपलब्ध रहा. इन पांचों शहरों में डीजल के भाव क्रमश: 59.28 रुपये, 61.82 रुपये, 65.52 रुपये, 63.46 रुपये और 64.61 रुपये प्रति लीटर पर पूर्ववत बने हुए हैं.

यह भी पढ़ें - 2019 में पहली बार बढ़े तेल के दाम

बता दें कि देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों के निर्धारण के लिए 16 जून 2017 को गतिशील कीमत निर्धारण व्यवस्था यानी डायनामिक प्राइसिंग मेकनिज्म लागू हुई. इसके बाद से अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में होने वाले परिवर्तन के अनुसार रोजाना पेट्रोल और डीजल के दाम में बदलाव होता है. पब्‍लिक सेक्‍टर की तेल कंपनियां इससे पहले एडमिनिस्ट्रेटिव प्राइस मेकनिज्म के तहत हर पखवाड़े पेट्रोल और डीजल की कीमतें तय करती थीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement