Advertisement

कच्चे तेल में नरमी से घटे पेट्रोल-डीजल के दाम, आज इतनी मिली राहत

शुक्रवार को दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल के लिए आपको 79.18 रुपये प्रति लीटर चुकाने पड़ रहे हैं. वहीं, डीजल की बात करें तो इसकी कीमतें 73.64 रुपये प्रति लीटर पर आ गई हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर (PTI photo) प्रतीकात्मक तस्वीर (PTI photo)
विकास जोशी
  • नई दिल्ली,
  • 02 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 11:03 AM IST

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में राहत का दौर जारी है. शुक्रवार को ईंधन की कीमतों में बड़ी राहत मिली है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतें 7 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गई हैं. इसका फायदा पेट्रोल की कीमतों में 19 पैसे की कटौती के तौर पर मिला है. डीजल 14 पैसे सस्ता हुआ है.

शुक्रवार को दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल के लिए आपको 79.18 रुपये प्रति लीटर चुकाने पड़ रहे हैं. वहीं, डीजल की बात करें तो इसकी कीमतें 73.64 रुपये प्रति लीटर पर आ गई हैं.

Advertisement

मुंबई में भी पेट्रोल और डीजल सस्ता हुआ है. यहां एक लीटर पेट्रोल 84.68 रुपये का मिल रहा है. इसकी कीमतों में 18 पैसे की कटौती हुई है. वहीं, डीजल भी 14 पैसे सस्ता हुआ है. इस कटौती के साथ यह 77.18 के स्तर पर बंद हुआ है.

बता दें कि अगस्त महीने से अक्टूबर की शुरुआत तक पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आग लगी हुई थी. हालांकि अक्टूबर के मध्य से कच्चे तेल की कीमतों में नरमी आने लगी. इसका सीधा फायदा घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में राहत के तौर पर मिला है.

कच्चे तेल की सप्लाई करने वाले देशों की तरफ से तेल की आपूर्ति बढ़ाए जाने से इसकी कीमतें सात महीने के निचले स्तर पर आ गई हैं. ब्रेंट क्रूड 72.65 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement