Advertisement

आज फ‍िर हुई बढ़ोतरी, मुंबई में 88 के करीब पहुंचा पेट्रोल

अगस्त महीने से ही पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (PTI file photo) प्रतीकात्मक तस्वीर (PTI file photo)
विकास जोशी
  • नई दिल्ली,
  • 12 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 10:58 AM IST

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में जारी बढ़ोतरी थमने का नाम नहीं ले रही है. गुरुवार की तरह ही शुक्रवार को भी ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है. आज दिल्ली में पेट्रोल 12 पैसे महंगा हुआ है. मुंबई की बात करें तो यहां पर पेट्रोल 88 के करीब पहुंच गया है.

शुक्रवार को दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 82.48 रुपये हो गई है. डीजल की बात करें तो इसमें भी बढ़ोतरी हुई है. यहां डीजल की कीमत 0.28 पैसे बढ़ी है. इस बढ़त के साथ यह 74.90 रुपये प्रति लीटर हो गई है.  

Advertisement

वहीं, मुंबई की बा‍त करें तो यहां पर एक लीटर पेट्रोल के ल‍िए आपको 87.94 रुपये चुकाने पड़ रहे हैं. यहां पेट्रोल की कीमतों में 12 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. डीजल यहां 29 पैसे महंगा हुआ है. इस बढ़त के साथ यह आज 78.51 रुपये प्रति लीटर का मिल रहा है.

बता दें कि अगस्त महीने से ही पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है.

आने वाले दिनों में भी कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी का स‍िलसिला जारी रह सकता है. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक अमेरिका की तरफ से ईरान पर सैंक्शन लगाए जाने की वजह से कच्चे तेल की कीमतें और बढ़ेंगी. ये कीमतें 100 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच सकती हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement