Advertisement

मुंबई में 80 के करीब पहुंचा डीजल, पेट्रोल भी रिकॉर्ड स्तर पर

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ब्रेंट क्रूड की कीमतों में कटौती होने के बावजूद पेट्रोल और डीजल की कीमतें नहीं घटी हैं. ईरान पर अमेरिका की तरफ से सैंक्शन लगाए जाने के हफ्तों पहले कच्चे तेल में गिरावट नजर आ रही है.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
विकास जोशी
  • नई दिल्ली,
  • 03 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 10:06 AM IST

लगातार पिछले छह दिनों से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला है. बुधवार को ईंधन की कीमतें बढ़ी नहीं हैं, लेकिन तेल के दाम नये रिकॉर्ड स्तर पर जरूर बने हुए हैं.

बुधवार को मुंबई, नई दिल्ली, चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल-डीजल की कीमतें र‍िकॉर्ड स्तर पर हैं. मुंबई में आज एक लीटर पेट्रोल के लिए आपको 91.20 रुपये प्रति लीटर चुकाने पड़ रहे हैं. डीजल यहां आपको 79.89 रुपये प्रति लीटर का मिल रहा है.

Advertisement

दिल्ली एनसीआर में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 83.85 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई है. चेन्नई में इसके लिए आपको 87.18 रुपये और कोलकाता में 85.65  रुपये प्रति लीटर आपको चुकाने पड़ रहे हैं.

वहीं, डीजल की बात करें तो दिल्ली में एक लीटर के लिए आपको 75.25 रुपये प्रति लीटर, चेन्नई में 79.57 रुपये और कोलकाता में इसके लिए आपको 77.10 रुपये प्रति लीटर चुकाने पड़ रहे हैं.

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ब्रेंट क्रूड की कीमतों में कटौती होने के बावजूद पेट्रोल और डीजल की कीमतें नहीं घटी हैं. ईरान पर अमेरिका की तरफ से सैंक्शन लगाए जाने के हफ्तों पहले कच्चे तेल में गिरावट नजर आ रही है.

अगस्त महीने से ही पेट्रोल और डीजल की कीमत में बढ़ोतरी का सिलस‍िला जारी है. अंतरराष्ट्रीय पर कच्चे तेल और रुपये में आई गिरावट ने कीमतें बढ़ाने का काम किया है. अभी भी ईंधन की बढ़ती कीमतों से राहत नहीं मिली है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement