Advertisement

नये रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा डीजल का दाम, पेट्रोल भी 86 के करीब

पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ने का सिलसिला बुधवार को भी जारी है. डीजल ने आज फिर एक नया रिकॉर्ड स्तर छुआ है. मुंबई में पेट्रोल भी 86 के करीब पहुंच गया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
विकास जोशी
  • नई दिल्ली,
  • 29 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 10:53 AM IST

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में जारी रैली थमने का नाम नहीं ले रही है. मंगलवार को रिकॉर्ड स्तर की ऊंचाई पर पहुंचने के बाद बुधवार को भी डीजल नये रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा है. पेट्रोल की कीमत भी 86 रुपये प्रति लीटर के करीब पहुंच गई है.

डीजल की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोत्तरी जारी है. बुधवार को डीजल मुंबई में 74.05 प्रति लीटर की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया है. दिल्ली में इसकी कीमत 69.75 के स्तर पर पहुंच चुकी है.

Advertisement

कोलकाता की बात करें तो यहां पर आपको इसके लिए 72.60 रुपये प्रति लीटर चुकाने पड़ रहे हैं. चेन्नई में इसके लिए आपको 73.84 रुपये प्रति लीटर देने होंगे.

वहीं, पेट्रोल की बात करें तो यह भी 86 रुपये प्रति लीटर के करीब पहुंच गया है. बुधवार को मुंबई में एक लीटर पेट्रोल के लिए आपको 85.60 रुपये चुकाने पड़ रहे हैं. इसकी कीमत में 13 पैसे की बढ़ोत्तरी देखने को मिली है.

दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 78.18 रुपये प्रति लीटर पहुंच गई है. कोलकाता की बात करें तो यहां पर आपको 81.11 रुपये प्रति लीटर देने पड़ रहे हैं. चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल 80.59 रुपये का मिल रहा है.

क्यों बढ़ रही पेट्रोल और डीजल कीमत:

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार जारी बढ़ोत्तरी के लिए गिरता रुपया और कच्चे तेल की बढ़ती कीमतें जिम्मेदार हैं. डॉलर के मुकाबले रुपये में लगातार गिरावट जारी है. कच्चा तेल भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ रहा है.

Advertisement

इसके चलते तेल कंपनियों की लागत में भी इजाफा हो रहा है. इन सब वजहों से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी का स‍िलस‍िला जारी हो गया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement