Advertisement

गाड़ियों में पेट्रोल भरवा लीजिए, 3 नवंबर को हो सकती है दिक्कत

'सिटी ऑफ जॉय' कोलकाता में गुरुवार को लोगों को अपने वाहनों में पेट्रोल भरवाने में दिक्कत आ सकती है. वेस्ट बंगाल पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने 3 नवंबर को आंशिक और 15 नवंबर को पूर्ण हड़ताल का आह्वान किया है. 3 नवंबर को पेट्रोलियम डीलर्स तेल कंपनियों से खरीदारी नहीं करेंगे जिससे दोपहर को स्टॉक खत्म होने पर लोगों को परेशानी हो सकती है.

राष्ट्रव्यापी हड़ताल के आह्वान के तहत हड़ताल का फैसला राष्ट्रव्यापी हड़ताल के आह्वान के तहत हड़ताल का फैसला
मोनिका शर्मा/खुशदीप सहगल/BHASHA
  • कोलकाता,
  • 02 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 10:03 PM IST

'सिटी ऑफ जॉय' कोलकाता में गुरुवार को लोगों को अपने वाहनों में पेट्रोल भरवाने में दिक्कत आ सकती है. वेस्ट बंगाल पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने 3 नवंबर को आंशिक और 15 नवंबर को पूर्ण हड़ताल का आह्वान किया है. 3 नवंबर को पेट्रोलियम डीलर्स तेल कंपनियों से खरीदारी नहीं करेंगे जिससे दोपहर को स्टॉक खत्म होने पर लोगों को परेशानी हो सकती है.

Advertisement

देशभर में हड़ताल के आह्वान के बाद फैसला
एसोसिएशन का कहना है कि पेट्रोल पंप चलाने की लागत बढ़ने और मुनाफा कम होते जाने की वजह से उन्हें ये कदम उठाना पड़ रहा है. ये कदम ऑल इंडिया पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन(AIPDA) के राष्ट्रव्यापी हड़ताल के आह्वान के तहत उठाया गया है. 15 नवंबर को पश्चिम बंगाल में 3,000 और देशभर में 53,300 पेट्रोल पंप हड़ताल पर रहेंगे.

सरकार के सामने मांगें
वेस्ट बंगाल पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष तुषार कांति सेन ने कहा, 'हम बहुत कम मुनाफे पर काम कर रहे हैं, इससे खर्चों का पूरा कर पाना मुश्किल हो रहा है. हमारा कारोबार इस वक्त दाव पर है. हमारी मुख्य मांग मुनाफा बढ़ाने की है. 3 नवंबर को हम तेल कंपनियों से तेल नहीं खरीदेंगे. वहीं 15 नवंबर को न हम तेल खरीदेंगे और न ही बेचेंगे. इससे ग्राहकों को परेशानी हो सकती है. लेकिन इसके सिवा हमारे पास कोई चारा नहीं है. अगर इन मुद्दों को नहीं सुलझाया गया तो हममें में से अधिकतर को ये कारोबार छोड़ना पड़ सकता है.'

Advertisement

पूरे पश्चिम बंगाल में बंद रहेंगे पेट्रोल पंप
सेन ने कहा कि गुरूवार को हम जब तक स्टॉक रहेगा तब तक पेट्रोल की बिक्री करेंगे. ये ज्यादा देर तक नहीं रह सकता. दोपहर बाद स्टॉक खत्म होने की वजह से लोगों को दिक्कत का सामना कर पड़ सकता है. 15 नवंबर को कोलकाता के 180 समेत राज्य के सभी 3,000 पेट्रोल पंप बंद रहेंगे.

बता दें कि पेट्रोल पंप डीलर्स ने 19 और 26 अक्टूबर को शाम 7 बजे से 15-15 मिनट का 'ब्लैकआउट' किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement