Advertisement

38 सरकारी कंपनियों ने PM केयर्स फंड में 2105 करोड़ रुपये डोनेट किये

कोरोना संकट से निपटने के लिए 28 मार्च को प्रधानमंत्री सिटीजन असिस्टेंस ऐंड रिलीफ इन इमरजेंसी सिचुएशन (PM CARES) फंड की स्थापना की गई थी. सरकारी कंपनियों ने केयर्स फंड में कुल 2105 करोड़ रुपये दान किये हैं.

सरकारी कंपनियों ने बड़ी रकम डोनेशन में दी सरकारी कंपनियों ने बड़ी रकम डोनेशन में दी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 12:42 PM IST

  • सरकारी कंपनियों ने पीएम केयर्स फंड में खुलकर ​दान किया
  • इन कंपनियों ने अपने CSR फंड से दी दान की रकम

महारत्न से लेकर नवरत्न तक के 38 सार्व​जनिक उद्यमों (PSU) यानी सरकारी कंपनियों ने PM केयर्स फंड में कुल 2105 करोड़ रुपये दान किये हैं.

गौरलतब है कि कोरोना संकट से निपटने के लिए 28 मार्च को प्रधानमंत्री सिटीजन असिस्टेंस ऐंड रिलीफ इन इमरजेंसी सिचुएशन (PM CARES) फंड की स्थापना की गई थी. इस फंड में 31 मार्च 2020 तक ही 3,076.62 करोड़ रुपये जमा हो गये थे.

Advertisement

इसे भी पढ़ें: चीनी माल का बहिष्कार करेंगे व्यापारी, दिसंबर 2021 तक चीन को देंगे 1 लाख करोड़ का झटका

सीएसआर फंड से दान

इंडियन एक्सप्रेस अखबार में आरटीआई से हासिल जानकारी के आधार पर खबर है कि इन कंपनियों ने अपने कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (CSR) फंड से यह डोनेशन दिया है.

आरटीआई से मिली जानकारी के मुताबिक 38 पीएसयू ने पिछले पांच महीने के दौरान इस फंड में कुल 2,105.38 करोड़ रुपये दान किये हैं. इसके लिए कंपनियों के 2019-20 और 2020-21 के बजट में आवंटन किया गया है. दिलचस्प यह है कि वित्त वर्ष समाप्त होने से सिर्फ चार दिन पहले लॉन्च इस फंड में दान के लिए सरकारी कंपनियों ने अपने सालाना बजट में इसका आवंटन भी कर दिया.

आरटीआई से नहीं मिली जानकारी

अखबार ने पीएम केयर्स फंड के बारे में प्रधानमंत्री कार्यालय से भी जानकारी मांगी थी, लेकिन वहां से मिले जवाब में कहा गया, 'पीएम केयर्स फंड आरटीआई एक्ट की धारा 2(h) के तहत पब्लिक अथॉरिटी में नहीं आता. लेकिन आप पीएम केयर्स फंड के बारे में इसकी वेबसाइट से भी जानकारी ले सकते हैं.'

Advertisement

हालांकि इस फंड की वेबसाइट पर दान देने वालों या चंदे की रकम का पूरा ब्योरा नहीं है. एक पीएसयू ने तो यहां तक स्वीकार किया कि उसने अनुमानित आवंटन से ज्यादा का चंदा दिया है.

इसे भी पढ़ें: 7 रुपये का शेयर 2 साल में 800 रुपये का, क्या पेनी स्टॉक में लगाना चाहिए पैसा?

सबसे ज्यादा दान ONGC का

तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ONGC) इस फंड में सबसे ज्यादा दान करने वाले पीएसयू में शामिल है. उसने कुल 300 करोड़ रुपये का डोनेशन दिया है. इसके बाद एनटीपीसी ने 250 करोड़ रुपये, इंडियन ऑयल ने 225 करोड़ रुपये, पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन ने 200 करोड़ रुपये, पावर ग्रिड ने 200 करोड़ रुपये और एनएमडीसी ने 155 करोड़ रुपये का डोनेशन दिया है. एक और तेल कंपनी हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (HPCL) ने इस फंड में 120 करोड़ रुपये का डोनेशन दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement