Advertisement

GST लॉन्च से पहले गुजरात में 48 घंटे रहेंगे पीएम मोदी

पीएम मोदी गुरुवार सुबह तकरीबन 11 बजे अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचेंगे. यहां से वह सीधे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के साबरमती स्थित आश्रम जाएंगे. साबरमती आश्रम में प्रधानमंत्री श्रीमद् राजचंद मिशन में महात्मा गांधी के पोस्टल स्टैंप देश को समर्पित करेंगे. साबरमती आश्रम से पीएम अहमदाबाद सर्किट हाउस पहुंचेंगे और यहां तकरीबन अपना दो घंटे का समय देंगे.

मोदी मोदी
गोपी घांघर
  • नई दिल्ली,
  • 28 जून 2017,
  • अपडेटेड 12:19 PM IST

बीते एक साल के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लगभग 1 दर्जन बार गुजरात दौरा कर चुके हैं. राजनीतिक गलियारों में जहां पीएम के गुजरात दौरे का चुनावी कनेक्शन देखा जाता है इस बार वह जीएसटी लॉन्च से पहले 48 घंटे अपने गृह राज्य में बिताने जा रहे हैं.

महात्मा गांधी पर जारी करेंगे नया स्टैंप

पीएम मोदी गुरुवार सुबह तकरीबन 11 बजे अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचेंगे. यहां से वह सीधे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के साबरमती स्थित आश्रम जाएंगे. साबरमती आश्रम में प्रधानमंत्री श्रीमद् राजचंद मिशन में महात्मा गांधी के पोस्टल स्टैंप देश को समर्पित करेंगे. साबरमती आश्रम से पीएम अहमदाबाद सर्किट हाउस पहुंचेंगे और यहां तकरीबन अपना दो घंटे का समय देंगे.

Advertisement

मोदी के सामने होगी उम्मीदवारों की लिस्ट

पार्टी सूत्रों के मुताबिक इस दौरान पीएम पार्टी पदाधिकारियों से मुलाकात करते हुए राज्य में चुनाव तैयारियों का पूरा जायजा लेंगे. सूत्रों का यह भी दावा है कि इस दौरान पीएम मोदी गुजरात चुनाव में संभावित उम्मीदवारों की लिस्ट पर भी अहम चर्चा कर सकते हैं.

सौनी डैम पर करेंगे पूजा

पीएम मोदी तकरीबन 3 बजे अहमदाबाद से राजकोट के लिये रवाना होंगे और लगभग 4 बजे राजकोट पहुंचेंगे. राजकोट में पीएम सबसे पहले रेसकोर्स पर दिव्यांगों को किट वितरण करेंगे जिसके बाद वह सौनी डैम साइट पर पहुंचेंगे. इस डैम साईट पर नर्मदा नदी का पानी राजकोट तक सौनी योजना के तहत पहुंचाया गया है और पीएम यहां पूजा अर्चना करेंगे.

रोड शो और जनसभा में छाएगा GST का जादू

सौनी डैम पर पूजा करने के बाद पीएम राजकोट में एक विशाल जनासभा को संबोधित करेंगे और फिर राजकोट एयरपोर्ट तक 9 किलोमीटर लंबा रोडशो करेंगे. इस रोडशो और जनसभा के दौरान पीएम मोदी सर्जिकल स्ट्राइक , नोटबंदी, कालेधन जैसे मुद्दों पर सरकार की सफलता का जिक्र करते हुए देश को अब तक के सबसे बड़े टैक्स रिफॉर्म के लिए तैयार होने की अपील करेंगे.

Advertisement

 

 

 

 

 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement