Advertisement

वैट में कटौती के बाद दिल्ली में कैमरी हाइब्रिड, सियाज, अर्टिगा सस्ती हुईं

दिल्ली में वैट की दर 12.5 से घटाकर 5 प्रतिशत किए जाने के बाद टोयोटा की कैमरी हाइब्रिड के दाम 2.3 लाख रुपये कम हो गए हैं. पहले इस कार की कीमत 33.2 लाख रुपये थी जो अब दिल्ली शोरूम में घटकर 30.9 लाख रुपये रह गई है.

प्रियंका झा
  • नई दिल्ली,
  • 24 मई 2016,
  • अपडेटेड 8:00 PM IST

राजधानी दिल्ली में टोयोटा की कैमरी हाइब्रिड और मारुति सुजुकी इंडिया की मिडिल सेग्मेंट की सेडान सियाज और एमपीवी अर्टिगा के दाम घट गए हैं. इन वाहनों के डीजल संस्करणों में माइक्रो हाइब्रिड तकनीक का इस्तेमाल किया गया है. दिल्ली सरकार ने ऐसे वाहनों पर वैट घटा दिया है.

दिल्ली में वैट की दर 12.5 से घटाकर 5 प्रतिशत किए जाने के बाद टोयोटा की कैमरी हाइब्रिड के दाम 2.3 लाख रुपये कम हो गए हैं. पहले इस कार की कीमत 33.2 लाख रुपये थी जो अब दिल्ली शोरूम में घटकर 30.9 लाख रुपये रह गई है.

Advertisement

इसी तरह वैट कटौती के बाद दिल्ली में मारुति की सियाज की कीमत में 68,534 रुपये तक की कटौती होगी. इसके विभिन्न संस्करणों के दाम अब 7.68 से 9.59 लाख रुपये होंगे. पहले इनकी कीमत 8.23 लाख से 10.28 लाख रुपये थी. वहीं हाइब्रिड तकनीक वाली अर्टिका की कीमत में 61,891 रुपये तक की कमी आएगी. अब इस कार की कीमत 7.08 लाख से 8.66 लाख रुपये रह गई है. पहले दिल्ली शोरूम में इसकी कीमत 7.58 लाख से 9.28 लाख रुपये के बीच थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement