Advertisement

DAVOS 2019: रघुराम राजन बोले- GST अच्छा, लेकिन जुगाड़ के सहारे बनता है देश में काम

World Economic Forum 2019 रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने जीएसटी को एक अच्‍छा कदम बताया है.

रघुराम राजन रघुराम राजन
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 24 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 3:27 PM IST

रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने कहा है कि भारत में लागू गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (जीएसटी) सही दिशा में उठाया गया एक बड़ा कदम है लेकिन इसके लागू करने में हुई दिक्कतों से साफ है कि भारत में जुगाड़ से काम बनाया जाता है. जीएसटी की तारीफ करते हुए राजन ने तंज किया कि भारत में कोई भी काम बिना जुगाड़ के पूरा नहीं होता.

Advertisement

इंडिया टुडे को दावोस में दिए इंटरव्यू के दौरान राजन ने कहा कि बीते पांच साल के दौरान देश को तेज रफ्तार विकास मिली है और यह रफ्तार बीते 20 साल की आर्थिक दिशा का नतीजा है. जीएसटी के मुद्दे पर राजन ने कहा कि देश में खामियों के साथ जीएसटी को लागू किया गया लेकिन यह हमारी आदत में शुमार है कि किसी भी चीज को जुगाड़ के सहारे आगे बढ़ाने का काम किया जाता है.

इसी तर्ज पर देश में एक और आर्थिक सुधार बैंकरप्सी कोड पर राजन ने कहा कि यह कानून भी मोदी सरकार की आर्थिक दिशा में अहम उपलब्धि है. इस सुधार में भी खामियों को दूर करने का काम किया जा रहा है और उम्मीद है कि इसका फायदा अर्थव्यवस्था को मिलेगा.

राजन ने दावा किया कि देश में कारोबारी कर्ज देने के काम को जीएसटी से बड़ी मदद मिलेगी. जहां पहले छोटे और मझोले कारोबारी को कर्ज देने के काम में राजनीतिक हस्तक्षेप की समस्या रहती थी अब जीएसटी के जरिए मिलने वाले सेल्स आंकड़े के आधार पर सही कर्ज दिए जा सकेंगे. इसके चलते बैंकों को अपने एनपीए में सुधार लाने में मदद मिलेगी.

Advertisement

गौरतलब है कि रघुराम राजन का केन्द्रीय रिजर्व बैंक के गवर्नर का कार्यकाल यूपीए सरकार में शुरू हुआ था और एनडीए की मोदी सरकार के कार्यकाल में खत्म हुआ था. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मंदी की सटीक भविष्यवाणी कर सुर्खियों में आए रघुराम राजन को मोदी सरकार ने दूसरे कार्यकाल का प्रस्ताव नहीं दिया जिसके बाद वह भारत छोड़ अमेरिका जाने के लिए मजबूर हो गए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement