Advertisement

राहुल ने GST के 5 स्लैब को बताया 'बेकार', गोयल बोले- उन्हें इकॉनोमी की समझ नहीं

नोटबंदी की सालगिरह पर आज केंद्र सरकार और विपक्ष आमने-सामने है. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज गुजरात के सूरत में होंगे और व्यापारियों से मुलाकात करेंगे. कांग्रेस आज काला दिवस मना रही है, इसी के तहत राहुल यहां एक कैंडिल मार्च में भी शामिल होंगे.

नोटबंदी की सालगिरह पर सूरत में राहुल गांधी नोटबंदी की सालगिरह पर सूरत में राहुल गांधी
सुप्रिया भारद्वाज
  • सूरत,
  • 08 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 4:02 PM IST

नोटबंदी की एक साल पूरे होने के मौके पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी गुजरात के सूरत पहुंचे. राहुल ने यहां व्यापारियों से मुलाकात की और नोटबंदी तथा जीएसटी को लेकर उनकी शिकायतें सुनीं.

इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि जीएसटी के पांच स्लैब काम नहीं कर सकते. उन्होंने कहा, 'हमने टैक्स की अधिकतम सीमा 18% पर रखने की मांग की थी, लेकिन हमारी बात नहीं सुनी गई. हमारा प्वाइंट बेहद सामान्य है, जीएसटी में सुधार की जरूरत है.

Advertisement

कपड़ा कारोबार के लिए मशहूर सूरत में राहुल गाधी डाई कारखाने में कारीगरों के साथ भी वक्त बिताया और नोटबंदी के कारण उन्हें हुईं दिक्कतें सुनी. उन्होंने कहा कि कभी सूरत चीन को टक्कर दे रहा था, लेकिन नोटबंदी और जीएसटी ने सूरत की कमर तोड़ दी. उन्होंने कहा, 'एक साल पहले नोटबंदी ने देश के गरीब किसानों, छोटे-मंझोले व्यापारियों पर हमला कर दिया.'

राहुल पर हमलावर BJP

वहीं जीएसटी को लेकर कांग्रेस उपाध्यक्ष के इस बयान पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने तीखा हमला बोला है. उन्होंने सवालिया लहजे में कहा, 'क्या राहुल चाहते है आम जनता पर अधिक टेक्स का बोझ पड़े? राहुल को अर्थव्यवस्था की समझ कम है. उनकी संवेदनशीलता अमीरों के प्रति ज्यादा है. अमीरों के लिए महंगी चीज़ों पर जो टेक्स लगाया है, उससे राहुल व्यथित हैं.

ट्विटर से किया मोदी पर वार

Advertisement

इससे पहले राहुल गांधी ने बुधवार सुबह ही नोटबंदी की सालगिरह पर मोदी सरकार पर हमला बोला. राहुल ने नोटबंदी को एक त्रासदी बताया और ट्वीट किया. 'नोटबंदी एक त्रासदी है. हम उन लाखों ईमानदार भारतीयों के साथ हैं, जिनका जीवन और जीविका पीएम के विचारहीन कदम से बर्बाद हो गया.'

शायराना वार भी किया

इसके साथ ही उन्होंने नोटबंदी के दौरान वायरल हुए एक तस्वीर के साथ ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, 'एक आंसू भी हुकूमत के लिए खतरा है, तुमने देखा नहीं आंखों का समुंदर होना.'

मोदी ने किया लोगों का शुक्रिया

प्रधानमंत्री मोदी ने भी नोटबंदी की सालगिरह के मौके पर ट्वीट कर लोगों का धन्यवाद किया. उन्होंने 'काला धन विरोध दिवस' के हैशटैग के बुधवार सुबह ट्वीट किया, 'काले धन और भ्रष्टाचार मिटाने के लिए सरकार की तरफ से उठाए सख्त कदमों का बढ़ चढ़कर समर्थन के लिए भारतवासियों को मैं नमन करता हूं'

राहुल से पहले ही मिल लिए अमित शाह

गुजरात चुनाव से पहले शह और मात का खेल चल रहा है. राज्य के अलग-अलग वर्गों में पैठ बनाने की कोशिश के तहत दोनों दलों में होड़ लगी है. सूरत के व्यापारियों से राहुल गांधी की मुलाकात हो, इससे पहले बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह उनसे मिलने पहुंच गए थे ताकि बीजेपी से नाराज व्यापारियों को मनाया जा सके. शाह ने मंगलवार शाम को केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के साथ व्यापारियों की समस्या सुनी और उन्हें मनाने की कोशिश की.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement