Advertisement

सिक्योरिटी थ्रेड के बगैर ही RBI ने छापे नोट, अब जलाए जाएंगे

भारतीय रिजर्व बैंक के इतिहास में अब तक शायद ही इतनी बड़ी गलती हुई हो. आरबीआई ने 1000 रुपये के 30 करोड़ नोट बिना सिक्योरिटी थ्रेड के ही छाप दिए हैं.

बिना सिक्योरिटी थ्रेड के छाप दिए नोट बिना सिक्योरिटी थ्रेड के छाप दिए नोट
स्वाति गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 20 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 6:09 PM IST

देश के केंद्रीय बैंक 'भारतीय रिजर्व बैंक' से हाल ही में एक बहुत बड़ी गलती हो गई है. जानकारी के मुताबिक आरबीआई ने 30 हजार करोड़ रुपये की कीमत के गलत नोट छाप दिए हैं. आपको बता दें कि गलत छपाई वाले ये सारे नोट 1 हजार के हैं.

10 हजार करोड़ के नोट अब भी बाजार में
हैरानी वाली बात ये है कि 30 हजार करोड़ रुपये में से 20 हजार करोड़ रुपये ही फिलहाल आरबीई के पास है, बाकी 10 हजार करोड़ की राशि बाजार में जारी कर दी गई है. होशंगाबाद और नासिक में कुछ कर्मचारियों के निलंबन के बाद इस गलती का पता चला.

Advertisement

सिक्योरिटी थ्रेड के बगैर ही छपे नोट
भारतीय रिजर्व बैंक ने जानकारी देते हुए बताया है कि 5AG और 3AP सीरीज के 1 हजार रुपये के नोट सिल्वर सिक्योरिटी थ्रेड के बगैर ही छप गए हैं. इसके अलावा यह भी बताया गया है कि करेंसी पेपर होशंगाबाद में सिक्योरिटी प्रिंटिंग और मिंटिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड से निकाला गया. यहीं से ये नासिक में आरबीआई प्रेस पहुंचा.

नोट को जलाने का फैसला
आरबीआई ने बताया कि अब हम इस नोट को फिर से जमा करने का काम कर रहे हैं और अब तक 6 करोड़ नोट जमा भी कर लिए गए हैं. हालांकि बैंक और वित्त मंत्रालय ने अब इन गलत छपाई वाले नोटों को जलाने का फैसला किया है.

ऐसे नोट होने पर बैंक में जमा करें
रिजर्व बैंक ने लोगों से आग्रह किया है कि अगर उनके पास ऐसा नोट है तो वे इसे जल्द ही बैंक में जमा कर दें. इस मामले में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक करना जरूरी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement