Advertisement

कर्ज देने के अनोखे तरीके खोजने को आरबीआई लिखित प्रतियोगिता कराएगा

कर्ज देने के अनोखे तरीके तलाशने के लिए आरबीआई एक प्रतियोगिता आयोजित करा रहा है जिसके तहत बैंकों से केस स्टडी मांगी गई है. यह केस स्टडी 31 जनवरी तक हिन्दी या अंग्रेजी भाषा में जमा करनी होगी.

कर्ज देने के नए तरीके खोजेगा RBI कर्ज देने के नए तरीके खोजेगा RBI
स्वाति गुप्ता/BHASHA
  • मुंबई,
  • 12 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 10:09 PM IST

कुटीर, लघु और मध्यम उद्यमों को कर्ज देने के अनोखे तरीके तलाशने के लिए रिजर्व बैंक का पुणे स्थित कृषि बैंकिंग महाविद्यालय, बैंकों के लिए एक प्रतियोगिता आयोजित करेगा. इस प्रतियोगिता का विषय है- केस स्टडी: एक एमएसएमई को नए ढंग से कर्ज आबंटन.

कर्ज देने के नए तरीकों पर केस स्टडी
आरबीआई ने एक सर्कुलर जारी कर कहा, प्रतियोगिता आयोजित करने का उद्देश्य बैंकों को ऐसे मामलों का अध्ययन करने के लिए प्रोत्साहित करना है जहां कुटीर, लघु और मझोले उद्यमों को अनोखे तरीके से कर्ज दिया गया हो और ऐसे मामलों को लेकर दूसरे बैंकों को भी संवेदनशील बनाया जा सके.

Advertisement

ये कर्मचारी ले सकते हैं हिस्सा
केन्द्रीय बैंक ने कहा कि बैंकों के कर्मचारी सदस्य जिसमें बैंकों के प्रशिक्षण प्रतिष्ठानों के फैकल्टी सदस्य, सिडबी, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों, राज्य सहकारी बैंकों और शहरी सहकारी बैंकों के सदस्य शामिल हैं, इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकते हैं.

अंग्रेजी या हिंदी भाषा का ऑप्शन
इनके अलावा, इन बैंकों के प्रशिक्षण प्रतिष्ठानों से फैकल्टी सदस्य और गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों के कर्मचारी सदस्य भी इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकते हैं. आरबीआई ने यह केस स्टडी अंग्रेजी या हिंदी भाषा में 31 जनवरी तक मांगे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement