Advertisement

अब आएगी प्लास्टिक की करेंसी, सबसे पहले छपेंगे 10 रुपये के नोट

वित्त मंत्रालय जल्द ही देश में पांच स्थानों से प्लास्टिक के नोटों को परीक्षण के आधार पर प्रचलन में लाएगा. वित्त राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने शुक्रवार को लोकसभा में एक सवाल के जवाब में यह जानकारी दी.

नोटबंदी के बाद मोदी सरकार का नया कदम नोटबंदी के बाद मोदी सरकार का नया कदम
अमित कुमार दुबे/BHASHA
  • नई दिल्ली,
  • 17 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 6:54 PM IST

वित्त मंत्रालय जल्द ही देश में पांच स्थानों से प्लास्टिक के नोटों को परीक्षण के आधार पर प्रचलन में लाएगा. वित्त राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने शुक्रवार को लोकसभा में एक सवाल के जवाब में यह जानकारी दी.

हालांकि मेघवाल ने उन पांच स्थानों का खुलासा नहीं किया, जहां से प्लास्टिक के नोट का फील्ड ट्रायल शुरू किया जाना है. उन्होंने बताया कि सरकार ने इस आशय के फैसले को मंजूरी दे दी है. अभी ट्रायल का समय तय किया जाना बाकी है. इसके तहत पहले चरण में दस रुपये के प्लास्टिक के नोट चलाए जाएंगे. इन नोटों की उपलब्धता और छपाई के बारे में भारतीय रिजर्व बैंक को सूचित कर दिया गया है.

Advertisement

इनकी उपयोगिता के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में मेघवाल ने कहा कि रिजर्व बैंक ने बैंक नोटों के विश्वव्यापी प्रचलन की विधियों के अध्ययन के आधार पर दीर्घकाल तक चलन में रहने के कारण प्लास्टिक के नोट को बेहतर विकल्प माना है. इसके अलावा मौजूदा प्रचलन में जारी नोटों को नए सिरे से ठीकठाक करना और प्रकाशन में फाइबर मिश्रण के विकल्प पर भी विचार किया जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement