Advertisement

RBI के फैसलों से बाजार गदगद, सेंसेक्स 362 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा मौद्रिक नीति समीक्षा में नीतिगत दरों में बदलाव नहीं किए जाने, वृद्धि को प्रोत्साहन के लिए नरम रुख जारी रखने के संकेत के बीच सेंसेक्स 362 अंक चढ़ गया.

शेयर बाजार में बढ़त शेयर बाजार में बढ़त
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 06 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 5:09 PM IST

  • बुधवार को बाजार ने गंवाई थी बड़ी बढ़त
  • गुरुवार को बाजार में एक बार फिर तेजी

रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक के नतीजों का ऐलान हो गया है. इस बैठक में रेपो और रिवर्स रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है जबकि गोल्ड लोन की लिमिट बढ़ा दी गई है. मतलब अब गोल्ड लोन 90 फीसदी तक लिया जा सकता है.

Advertisement

आरबीआई के इन फैसलों से शेयर बाजार गुलजार हो गया है. दोपहर बाद सेंसेक्स 500 अंक मजबूत हुआ तो वहीं निफ्टी में भी 150 अंक की तेजी दर्ज की गई है. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 362 अंक या 0.96 प्रतिशत की बढ़त के साथ 38,025.45 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 98.50 अंक या 0.89 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,200 अंक के पार 11,200.15 अंक पर बंद हुआ.

बीएसई इंडेक्स का हाल

सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा स्टील का शेयर सबसे अधिक करीब चार प्रतिशत चढ़ गया. इन्फोसिस, बजाज फाइनेंस, टीसीएस, एचसीएल टेक, आईसीआईसीआई बैंक और टेक महिंद्रा के शेयर भी लाभ में रहे. वहीं दूसरी ओर भारती एयरटेल, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एलएंडटी तथा एक्सिस बैंक के शेयर टूट गए.

इस बीच, बाजार में रुपया 74.94 प्रति डॉलर पर स्थिर बंद हुआ. ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 0.04 प्रतिशत के नुकसान से 45.19 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया.

Advertisement

अडाणी गैस के शेयर में 3 फीसदी गिरावट

गुरुवार को कारोबार के दौरान अडानी गैस के शेयर में 4 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली है. दरअसल, अडाणी गैस लिमिटेड ने बताया कि कोरोना वायरस महामारी के चलते लागू लॉकडाउन के कारण बिक्री प्रभावित होने से जून 2020 तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 42 प्रतिशत घट गया. कंपनी ने एक बयान में कहा कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 46 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले की समान अवधि में 79 करोड़ रुपये था.

बुधवार को बाजार का हाल

बुधवार को शेयर बाजारों के मानक सूचकांक शुरुआती बढ़त को बरकरार नहीं रख पाये और लगभग पिछले दिन के स्तर पर बंद हुए. बाजार में अच्छी हिस्सेदारी रखने वाले रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में मुनाफा वसूली की गयी जिसका असर बाजार पर पड़ा.

ये पढ़ें—RBI बैठक के नतीजे कुछ देर में, लोन मोरेटोरियम, EMI कटौती पर होगी नजर

बीएसई का तीस शेयरों वाला सेंसेक्स कारोबार के दौरान एक समय 452 अंक तक मजबूत हुआ था लेकिन बाद में इसमें गिरावट आयी. अंत में यह 24.58 अंक यानी 0.07 प्रतिशत घट कर 37,663.33 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 6.40 अंक यानी 0.06 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 11,101.65 अंक पर बंद हुआ.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement