Advertisement

गिरते रुपये की चुनौती के बावजूद RBI ने नहीं बढ़ाई ब्याज दरें

बता दें कि अगस्त में भी ब्याज दरें बढ़ाई गई थीं. इस दौरान रेपो रेट में 0.25 फीसदी की बढ़ोतरी की गई थी. इस बढ़ोतरी के बाद ब्याज दरें 6.50 फीसदी हो गई थी.

RBI गवर्नर उर्जित पटेल (Reuters file photo) RBI गवर्नर उर्जित पटेल (Reuters file photo)
विकास जोशी
  • नई दिल्ली,
  • 05 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 3:00 PM IST

इकोनॉमी के सामने खड़ी कई चुनौतियों के बावजूद शुक्रवार को भारतीय रिजर्व बैंक ने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है. ऐसा माना जा रहा था कि गिरते रुपये और कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों के दबाव में आकर केंद्रीय बैंक रेपो रेट में बढ़ोतरी करेगा, लेक‍िन ऐसा नहीं हुआ है. 

इस तरह आरबीआई ने रेपो रेट को 6.50 फीसदी पर स्थ‍िर रखा है. इसके अलावा भारतीय रिजर्व बैंक ने वित्त वर्ष 2018-19 के दौरान जीडीपी के 7.4 फीसदी रहने का अनुमान लगाया है.

Advertisement

मौद्रिक नीति समिति के मुताबिक वित्त वर्ष 2018-19 की तीसरी तिमाही में महंगाई 4.5 फीसदी के करीब रहने का अनुमान है. वहीं, चौथी तिमाही में यह 4.5 फीसदी रहने का अनुमान है. 

मौद्रिक नीति समिति के मुताबिक रिवर्स रेपो रेट 6.25 फीसदी रहने का अनुमान है.

भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल ने कहा कि रियल टर्म्स में रुपये में गिरावट 5 फीसदी के आसपास रही है. उन्होंने कहा कि दूसरी इमरजिंग इकोनॉमी के मुकाबले रुपये में गिरावट कम रही है.

मोदी सरकार की तरफ से एमएसपी बढ़ाए जाने के असर को लेकर उर्जित पटेल ने कहा कि अभी इसके असर को लेकर अन‍िश्च‍ितता का माहौल है. 

रॉयटर्स पोल में भी यही आशंका जताई जा रही थी. दरअसल रुपया डॉलर के मुकाबले लगातार नीचे जा रहा है. कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलस‍िला जारी है.

इसके अलावा चालू खाता घाटा बढ़ने और अन्य कई चुनौतियां इकोनॉमी के सामने खड़ी हैं. ऐसे में माना जा रहा था कि आरबीआई रेपो रेट में 0.25 फीसदी की बढ़ोतरी कर सकता है.

Advertisement

ले‍क‍िन आरबीआई ने विशेषज्ञों के सभी अनुमान के विपरीत फैसला लिया है. बता दें कि अगस्त में भी ब्याज दरें बढ़ाई गई थीं. इस दौरान रेपो रेट में 0.25 फीसदी की बढ़ोतरी की गई थी. इस बढ़ोतरी के बाद ब्याज दरें 6.50 फीसदी हो गई थी.

इससे पहले जून में आरबीआई ने रेपो रेट में बढ़ोतरी की थी. इस दौरान केंद्रीय बैंक ने इसमें 25 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की थी. इस बढ़त के बाद रेपो रेट 6.25 फीसदी हो गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement