Advertisement

नई ऊंचाई पर विदेशी मुद्रा भंडार, एक हफ्ते में 6.47 अरब डॉलर का इजाफा

देश का विदेशी मुद्रा भंडार तीन जुलाई को समाप्त सप्ताह के दौरान 6.47 अरब डॉलर की बड़ी वृद्धि के साथ 513.25 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया.

विदेशी मुद्रा भंडार 513.25 अरब डॉलर के स्तर पर विदेशी मुद्रा भंडार 513.25 अरब डॉलर के स्तर पर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 12:06 PM IST

  • विदेशी मुद्रा भंडार 513.25 अरब डॉलर के स्तर पर
  • गोल्ड रिजर्व भंडार में 49.5 करोड़ डॉलर का इजाफा

भारत का विदेशी मुद्रा भंडार एक बार फिर नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है. रिजर्व बैंक के ताजा आंकड़ों के मुताबिक विदेशी मुद्रा भंडार 6.47 अरब डॉलर की बड़ी वृद्धि के साथ 513.25 अरब डॉलर के स्तर पर पहुंच गया है.

रिजर्व बैंक के अनुसार, इस दौरान गोल्ड रिजर्व भंडार 49.5 करोड़ डॉलर बढ़कर 34.02 अरब डॉलर हो गया. ये आंकड़े तीन जुलाई को समाप्त हुए सप्ताह के हैं. इससे पूर्व 26 जून को समाप्त हुए हफ्ते में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 1.27 अरब डॉलर बढ़कर 506.84 अरब डॉलर पर पहुंचा था.

Advertisement

5 जून को पहली बार 500 अरब डॉलर के पार

आपको यहां बता दें कि पांच जून को समाप्त सप्ताह में पहली बार देश का विदेशी मुद्रा भंडार 500 अरब डॉलर के स्तर से ऊपर गया था. उस समय यह 8.22 अरब डॉलर की जोरदार वृद्धि के साथ 501.70 अरब डॉलर पहुंचा था.

वित्त वर्ष 2019-20 में ये रहा हाल

भारतीय रिजर्व बैंक के मुताबिक देश के विदेशी मुद्रा भंडार में वित्त वर्ष 2019-20 के दौरान 64.9 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई, जबकि इसमें वित्त वर्ष 2018-19 के दौरान 11.7 अरब डॉलर की कमी हुई थी. आपको बता दें कि वर्तमान में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार दुनिया के कई बड़े देशों से ज्यादा हो गया है.

ये पढ़ें—भारत के विदेशी मुद्रा भंडार ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, पहली बार 500 अरब डॉलर के पार

Advertisement

विदेशी मुद्रा भंडार बढ़ने का मतलब

विदेशी मुद्रा भंडार में बढ़ोतरी किसी भी देश की इकोनॉमी के लिए अच्छी बात है. इसमें करंसी के तौर पर अधिकतर डॉलर होता है. डॉलर के जरिए ही दुनियाभर में कारोबार किया जाता है. फिलहाल, डॉलर के मुकाबले भारतीय करंसी 75 रुपये से ज्यादा है. मतलब ये कि एक डॉलर की कीमत 75 रुपये से ज्यादा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement