Advertisement

RBI ने घटाया जीडीपी ग्रोथ का अनुमान, शेयर बाजार हुआ धड़ाम

RBI के मौद्रिक नीति समिति की बैठक के नतीजों से पहले शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला. वहीं नतीजों के बाद बाजार धड़ाम हो गया.

RBI बैठक के नतीजों से पहले बाजार में दिखा उतार-चढ़ाव RBI बैठक के नतीजों से पहले बाजार में दिखा उतार-चढ़ाव
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 07 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 4:09 PM IST

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक के नतीजे आ चुके हैं. इसमें केंद्रीय बैंक ने जीडीपी ग्रोथ का अनुमान घटा दिया है. बैंक के इस फैसले की वजह से शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली. कारोबार के अंत में सेंसेक्‍स 286 अंक टूटकर 36 हजार 690 के स्‍तर पर बंद हुआ.जबकि  निफ्टी 110 अंक टूटकर 10850 के नीचे फिसल गया और 10,838.75 के स्तर पर बंद हुआ.

Advertisement

इससे पहले शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर देखने को मिला. सप्‍ताह के तीसरे कारोबारी दिन सेंसेक्‍स शुरुआत मिनटों में 50 अंक से ज्‍यादा मजबूत हुआ लेकिन कुछ देर में ही बढ़त गंवा दी. वहीं निफ्टी की बात करें तो कारोबार के कुछ मिनटों में ही 30 अंकों से ज्‍यादा टूटकर 10 हजार 930 अंक के स्‍तर पर आ गया. वहीं सेंसेक्‍स 37 हजार के स्‍तर पर कारोबार करता दिखा.

वहीं मंगलवार को देश के शेयर बाजारों में रिकवरी देखने को मिली. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 277 अंकों की तेजी के साथ 36,977 के स्‍तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 85.65 अंकों की तेजी के साथ 10 हजार 948 के स्‍तर पर रहा. दिन के कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 37,241.77 के ऊपरी और 36,536.59 के निचले स्तर को छुआ. 

Advertisement

शुरुआती कारोबार में यस बैंक के शेयर में सबसे अधिक तेजी रही. यस बैंक के शेयर में 4 फीसदी से अधिक तेजी रही. इसी तरह इंडसइंड बैंक, हीरो मोटोकॉर्प और इन्‍फोसिस के शेयर भी हरे निशान पर कारोबार करते दिखे. अगर गिरावट वाले शेयरों की बात करें तो टाटा स्‍टील 3 फीसदी तक टूट गया. जबकि महिंद्रा, एक्‍सिस बैंक, टाटा मोटर्स, कोटक बैंक, मारुति, एचडीएफसी बैंक और ओएनजीसी के शेयर भी लाल निशान पर कारोबार करते दिखे. बता दें कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की तीन दिवसीय बैठक की शुरुआत सोमवार को हुई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement