Advertisement

अब 20 और 50 रुपये के नए नोट जारी करेगा RBI, पुराने भी चलते रहेंगे

500 और 1,000 रुपये के नोट बंद करने के बाद अब आरबीआई जल्द ही 20 और 50 रुपये के नए नोट जारी करेगा. ये नोट महात्मा गांधी सीरीज 2005 के होंगे, जिस पर आरबीआई के नए गवर्नर उर्जित पटेल के हस्ताक्षर होंगे. इन नोटों पर '2016' प्रिंट होगा.

पुराने नोट नहीं किए जाएंगे बंद पुराने नोट नहीं किए जाएंगे बंद
मोनिका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 04 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 4:49 PM IST

500 और 1,000 रुपये के नोट बंद करने के बाद अब आरबीआई जल्द ही 20 और 50 रुपये के नए नोट जारी करेगा. ये नोट महात्मा गांधी सीरीज 2005 के होंगे, जिस पर आरबीआई के नए गवर्नर उर्जित पटेल के हस्ताक्षर होंगे. इन नोटों पर '2016' प्रिंट होगा.

20 रुपये के नए नोट के दोनों नंबर पैनल पर इनसेट लेटर ‘L’ लिखा होगा. वहीं 50 रुपये के नए नोट पर दोनों नंबर पैनल पर आने वाले इनसेट लेटर को हटाया जाएगा.

Advertisement

पुराने 20 और 50 नोट होंगे मान्य
आरबीआई ने कहा कि 20 और 50 रुपये के पुराने नोट चलते रहेंगे. आरबीआई की मानें तो नकदी सर्कुलेशन में खुले पैसे की दिक्कत को खत्म करने के लिए ये कदम उठाया गया है. हालांकि इस बात का ऐलान नहीं किया गया है कि कब से बाजार में ये नए नोट उपलब्ध होंगे.

एटीएम के बाहर लंबी कतारें
गौरतलब है कि 500 और हज़ार रुपये के नोट के बंद होने के बाद लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. रविवार होने की वजह से एटीएम के बाहर लंबी कतारें लगी हैं. दिल्ली के दिल कनॉट प्लेस में एटीएम के बाहर लंबी लाइन लगी है. हालांकि लोगों का हौसला काबिले-सलाम है, क्योंकि लोग बिल्कुल हताश या निराश नहीं हैं. उनका कहना है कि नोटबंदी का फैसला बिल्कुल सही है, उनके सामने मुश्किलें जरूर है. लेकिन वो परेशान नहीं हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement