Advertisement

अब जल्द ही 100 रुपये के नए नोट लाएगा RBI, होंगे खास सुरक्षा उपाय

रिजर्व बैंक जल्द ही 100 रुपये के नए नोट लाने जा रहा है. ये नोट महात्मा गांधी सीरीज-2005 की डिजाइन के अनुसार होगा.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
साद बिन उमर
  • मुंबई,
  • 04 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 8:07 AM IST

रिजर्व बैंक जल्द ही 100 रुपये के नए नोट लाने जा रहा है. ये नोट महात्मा गांधी सीरीज-2005 की डिजाइन के अनुसार होगा.

आरबीआई ने एक अधिसूचना में कहा, रिजर्व बैंक जल्दी ही महात्मा गांधी सीरीज-2005 में 100 रुपये के नए नोट जारी करेगा. इसमें इंसेट लेटर R दोनों नंबर पैनलों में होगी. इस पर रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल के हस्ताक्षर होंगे. नोट के पिछले हिस्से में छपाई वर्ष 2017 प्रकाशित होगा.

Advertisement

इसके अलावा इन नोटों के नंबर पैनल में अंक का आकार बढ़ते हुए क्रम में होगा. इसमें नोट के सीधे भाग में ब्लीड लाइन और बड़े पहचान चिह्न होंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement