Advertisement

मुकेश अंबानी की दौलत 50 अरब डॉलर के पार, इन दिग्गजों को छोड़ा पीछे

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयरों में लगातार बढ़ोत्तरी जारी है. इसका फायदा न सिर्फ कंपनी को मिल रहा है, बल्क‍ि मुकेश अंबानी की दौलत भी लगातार बढ़ रही है. ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स में उन्हें 11वें पायदान पर काबिज किया गया है.

मुकेश अंबानी (file photo) मुकेश अंबानी (file photo)
विकास जोशी
  • नई दिल्ली,
  • 29 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 12:54 PM IST

घरेलू शेयर बाजार में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयरों में लगातार बढ़ोत्तरी का सिलसिला जारी है. इस बढ़ोत्तरी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज को 8 लाख करोड़ के मार्केट कैप वाली देश की पहली कंपनी बना दी है. कंपनी के शेयरों मे बढ़त का फायदा मुकेश अंबानी को भी मिला है. उनकी दौलत 50 अरब डॉलर का आंकड़ा पार कर गई है.

ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स के मुताबिक मुकेश अंबानी की कुल दौलत 50.7 अरब डॉलर (3.55 लाख करोड़ रुपए) हो गई है. दरअसल रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयरों में लगातार रैली जारी है. इसकी बदौलत कंपनी के साथ ही मुकेश की दौलत भी बढ़ी है.

Advertisement

मुकेश अंबानी पहले ही अलीबाबा फाउंडर जैक मा को पीछे छोड़ चुके हैं. मुकेश अब न सिर्फ एश‍िया के सबसे अमीर शख्स हैं, बल्क‍ि वह जल्द ही टॉप 10 में भी शामिल हो सकते हैं.

ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स ने उन्हें 11वें पायदान पर रखा है. इस तरह वह अमेरिकी बिजनेसमैन और ओरेकल कॉरपोरेशन के प्रमुख लैरी एलिसन से सिर्फ एक कदम पीछे हैं.

लिस्ट में मुकेश अंबानी ने वॉलमार्ट प्रमुख जिम वॉल्टन, रोब वॉल्टन, एलि‍स वॉल्टन को पीछे छोड़ दिया है. मुकेश अंबानी के बाद 12वें पायदान पर फ्रांसुआ बेटनकोर्ट मेयर्स शामिल हैं. वह फ्रांस की अरबपति कारेाबारी हैं.

इस लिस्ट में कभी एश‍िया के सबसे अमीर शख्स रहे  जैक मा अब 18वें पायदान पर काबिजु हुए हैं. उनकी कुल दौलत 42.3 अरब डॉलर पर है. बता दें कि जैक मा अलीबाबा ग्रुप के फाउंडर हैं.

Advertisement

बता दें कि मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी और उनके बेटे आकाश अंबानी अब रिलायंस जियो को आगे बढ़ाने में जुटे हुए हैं. अपने दोनों बच्चों के साथ मिलकर मुकेश अंबानी रिलायंस जियो को लेकर भी नई-नई घोषणाएं कर रहे हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement