Advertisement

शेयर बाजार की सबसे बड़ी कंपनी बनी रिलायंस, मार्केट कैप के मामले में TCS को पीछे छोड़ा

सबसे ज्यादा मार्केट कैप के मामले में जो ताज पहले टीसीएस के सिर था. अब उसे रिलायंस इंडस्ट्रीज ने हासिल कर लिया है. कंपनी शेयर बाजार में देश की सबसे ज्यादा मार्केट कैप वाली कंपनी बन गई है.

मुकेश अंबानी (Reuters file photo) मुकेश अंबानी (Reuters file photo)
विकास जोशी
  • नई दिल्ली,
  • 31 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 2:57 PM IST

देश के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) की विजय गाथा लगातार जारी है. 100 अरब डॉलर के क्लब में शामिल होने के बाद कंपनी ने टीसीएस को भी पीछे छोड़ दिया है. मंगलवार को कंपनी के शेयरों में आई बढ़त ने इसे मार्केट कैप के मामले में देश की सबसे बड़ी कंपनी बना दिया है.

Advertisement

मंगलवार को 2.46 PM पर रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 7.47 लाख करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है. वहीं, टाटा कंसल्टंसी सर्विसेज (TCS) का मार्केट कैप फिलहाल 7.40 लाख करोड़ रुपये पर बना हुआ है.

बता दें कि टीसीएस देश की पहली कंपनी है, जिसने 100 अरब डॉलर के क्लब में एंट्री की थी. उसके बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में आई बढ़त ने आरआईएल को भी इस क्लब में शामिल करवा दिया. इस मामले में लंबे समय से टीसीएस नंबर वन पायदान पर थी. इस पर अब आरआईएल ने कब्जा कर लिया है.

ऐसे बढ़ी RIL की दौलत:

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयरों में काफी समय से बढ़ोतरी का दौर बना हुआ है. इस कारोबारी हफ्ते के पहले दो दिन कंपनियों के शेयरों में भारी तेजी देखने को मिली है.

Advertisement

मंगलवार को फिलहाल कंपनी के शेयर 2.68 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं. इसके चलते कंपनी के एक शेयर का प्राइस 1180.55 रुपये पर पहुंच गया है. इस तेजी का फायदा कंपनी को बढ़े हुए मार्केट कैप के तौर पर मिला है.  

TCS के शेयरों में गिरावट:

टीसीएस की बात करें तो इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन कंपनी के शेयरों में गिरावट का दौर नजर आ रहा है. मंगलवार को भी कंपनी के शेयरों में भी गिरावट बनी हुई है. फिलहाल कंपनी के शेयर 0.57 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement