Advertisement

नकदी संकट से निपटने में जुटा रियल एस्टेट सेक्टर, RBI से की ये मांग

रियल एस्टेट सेक्टर के नियामक ने वन टाइम रिस्ट्रक्चरिंग की मांग की है. इसके लिए आरबीआई को पत्र भी लिखा जाएगा.

rbi rbi
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 7:46 PM IST
  • रियल एस्टेट सेक्टर के नियामक ने रिस्ट्रक्चरिंग की मांग की है
  • इसके लिए रियल एस्टेट सेक्टर रिजर्व बैंक को पत्र लिखा है

रियल एस्टेट सेक्टर के नियामक ने वन टाइम रिस्ट्रक्चरिंग की मांग की है. इसके लिए नियामक एक सप्ताह में रिजर्व बैंक को पत्र लिखेगा. उत्तर प्रदेश रेरा के चेयरमैन राजीव कुमार ने शनिवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि इससे डेवलपर्स को नकदी संकट से उबरने में मदद मिलेगी. बता दें कि उद्योग संगठन क्रेडाई और नारेडको डेवलपर्स के बकाया कर्ज के लिए वित्तीय संस्थानों से वन टाइम रिस्ट्रक्चरिंग की सुविधा देने को कह रहे हैं.

Advertisement

उनका कहना है कि इससे उद्योग का कर्ज एनपीए की श्रेणी में आने से बचेगा और साथ ही वे नया कर्ज लेने के भी पात्र हो सकेंगे. राजीव कुमार ने एक वेबिनार को संबोधित करते हुए कहा कि परियोजनाओं को पूरा करने समय छह महीने बढ़ाने का फैसला घर खरीदारों के हित में लिया गया है. इससे उन्हें उनके फ्लैट का आवंटन सुनिश्चित हो सकेगा.

नकदी संकट का सामना कर रही इंडस्ट्री 

कुमार ने बिल्डरों से कहा कि वे कोरोना वायरस महामारी के दौरान किस्तों के भुगतान में देरी के लिए फ्लैट खरीदारों पर किसी तरह का जुर्माना नहीं लगाएं. उन्होंने कहा, ‘‘उद्योग काफी समय से एक बड़े मुद्दे नकदी संकट का सामना कर रहा है. कई अटकी परियोजनाएं ऐसी हैं जो सरकार द्वारा बनाए गए 25,000 करोड़ रुपये के विशेष कोष से वित्तपोषण पाने की पात्र नहीं हैं.

Advertisement

ऑल इंडिया फोरम ऑफ रीयल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटीज (एआईएफओरेरा) ने वन टाइम रिस्ट्रक्चरिंग का मुद्दा रिजर्व बैंक के साथ उठाने का फैसला किया है. कुमार इस नए संघ के चेयरमैन हैं. उन्होंने बताया कि फोरम इस बारे में अगले सप्ताह रिजर्व बैंक को पत्र लिखेगा.

ये पढ़ें—GeM पोर्टल के नियम में बदलाव जल्द, देरी से पेमेंट पर देना होगा ब्याज

कुमार ने बिल्डरों को आगाह किया कि वे प्राधिकरण द्वारा जारी आदेशों का अनुपालन करें, अन्यथा कानून के प्रावधानों के तहत उनपर कार्रवाई की जाएगी. यह पूछे जाने पर बिल्डरों को तो नियामकों से राहत मिल गई है, लेकिन फ्लैट खरीदारों को नहीं मिली है, इस पर कुमार ने कहा कि परियोजनाओं को पूरा करने का समय बढ़ाने का मकसद यह सुनिश्चित करना है कि फ्लैट खरीदारों को उनके घर की चाबी मिल सके.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement