Advertisement

कम होगी आपकी EMI? आज RBI की बैठक में हो सकता है फैसला

भारतीय रिजर्व बैंक आज यानी गुरुवार को मौद्रिक नीति की बैठक के नतीजों की घोषणा करेगी. आरबीआई की ओर से एक बार फिर रेपो रेट में कटौती की जा सकती है.

आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास (फाइल फोटो) आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 जून 2019,
  • अपडेटेड 8:31 AM IST

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से आज यानी गुरुवार को मौद्रिक नीति समीक्षा की बैठक के फैसलों की जानकारी दी जाएगी. इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि आरबीआई रेपो रेट में 0.35 फीसदी की कटौती कर सकता है. अहम बात यह है कि जब से आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने पदभार संभाला है, केंद्रीय बैंक ने महंगाई की दर में 0.50 फीसदी की कटौती की है. बता दें कि बीते दिसंबर महीने में उर्जित पटेल के इस्‍तीफे के बाद शक्तिकांत दास ने आरबीआई गवर्नर का पदभार संभाला था.

Advertisement

अर्थव्यवस्था पर नजर रखने वालों का मानना है कि खाद्य पदार्थो की कम कीमतों के साथ वृद्धि की चिंता को देखते हुए आरबीआई आक्रामक रूप से प्रमुख ब्याज दरों में कटौती कर सकता है. कुल मिलाकर, पूरे वित्त वर्ष के लिए आरबीआई रेपो दर में 75-100 आधार अंकों की कटौती कर सकता है.

अर्थशास्त्री सुनील कुमार सिन्हा के मुताबिक विकास दर में सुस्ती और कम मुद्रास्फीति से आरबीआई को रेपो दर में कटौती का मौका मिला है. उन्होंने कहा, "हमें उम्मीद है कि रेपो रेट में 25 आधार अंकों की कटौती होगी, लेकिन शीर्ष बैंक इससे अधिक कटौती भी कर सकता है.  हालांकि रेट में कटौती पर मॉनसून की प्रगति और कच्चे तेल की वैश्विक कीमत का भी प्रभाव पड़ेगा."

इसके अलावा एडिलवीस सिक्युरिटीज की मुख्य अर्थशास्त्री माधवी अरोड़ा ने कहा, "हम जून की नीतिगत समीक्षा में 25 आधार अंकों की कटौती की उम्मीद रखते हैं, इसके बाद अगली बैठक में फिर से 25 आधार अंकों की कटौती की जा सकती है. " बता दें कि वर्तमान में रेपो रेट 6 फीसदी है.

Advertisement

क्‍या होगा आप पर असर

आरबीआई के रेपो रेट कटौती का फायदा आपको मिलेगा. दरअसल, आरबीआई के इस फैसले के बाद बैंकों पर ब्‍याज दर कम करने का दबाव बनेगा. ब्‍याज दर कम होने की स्थिति में उन लोगों को फायदा मिलेगा जिनकी होम या ऑटो लोन की ईएमआई चल रही है.इसके अलावा बैंक से नए लोन लेने की स्थिति में भी पहले के मुकाबले ज्‍यादा राहत मिलेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement