Advertisement

कच्चे तेल और MSP का असर, ब्याज दरों में RBI नहीं देगा राहत!

इकोनॉमी के सामने कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों और बेलगाम महंगाई की चुनौती बनी हुई है. विशेषज्ञों का मानना है कि इस चुनौती से निपटने की खातिर केंद्रीय बैंक रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं करने का फैसला ले सकता है. आरबीआई मौद्रिक नीति समिति कल रेपो रेट को लेकर घोषणा करेगी.

आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल (File Photo) आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल (File Photo)
विकास जोशी
  • नई दिल्ली,
  • 31 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 11:31 AM IST

भारतीय रिजर्व बैंक मौद्रिक नीति समिति की बैठक सोमवार से शुरू हो चुकी है. जून की तरह ही इस बार भी यह बैठक तीन दिन तक चलेगी. हालांकि इस बार ब्याज दरों में कोई बदलाव की उम्मीद नहीं की जा रही है. विशेषज्ञों का कहना है कि कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों और सरकार की तरफ से किसानों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाए जाने का असर आरबीआई के फैसले पर दिखेगा.  

Advertisement

विशेषज्ञों का मानना है क‍ि बुधवार को आरबीआई मौद्रिक नीति समिति की तरफ से रेपो रेट में कोई बदलाव किए जाने की संभावना ना के बराबर है. बता दें कि जून में केंद्रीय बैंक ने रेपो रेट में 0.25 फीसदी की बढ़ोतरी की थी. इस बढ़‍त के साथ रेपो रेट 6.25 फीसदी के स्तर पर पहुंच गया था.

कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों और एमएसपी बढ़ाए जाने की घोषणा के बाद खुदरा महंगाई भी 5 महीने के ऊपरी स्तर पर पहुंची है. जून में आई इस बढ़त के लिए तेल की कीमतों में आ रहा उछाल ही जिम्मेदार रहा.

भारत के सबसे बड़े बैंक एसबीआई के मुताबिक आरबीआई इस मी‍ट‍िंग में दरें नहीं बदलने का फैसला ले सकता है. एसबीआई ने अपनी रिसर्च रिपोर्ट में कहा कि वैसे तो रेपो रेट में बढ़ोतरी का विकल्प अपनाया जाना ही इस समय बेहतर था. लेक‍िन इसके बावजूद हमें लगता है कि आरबीआई रेपो रेट में न कोई बढ़ोतरी करेगा और न ही इसमें कोई कटौती ही करेगा.

Advertisement

एडेलवीस सिक्योरिटीज ने अपनी एक रिसर्च रिपोर्ट में कहा कि इस पॉलिसी रिव्यू में हमें लगता है कि मौद्रिक नीति समिति तटस्थत स्थिति अपनाएगी और रेट्स में कोई बदलाव नहीं करेगी.

हालांकि ग्लोबल फाइनेंस सर्विस मेजर डीबीएस का मानना है कि इस बैठक में आरबीआई रेट में बढ़ोतरी कर सकता है. आरबीआई 1 अगस्त को रेपो रेट की घोषणा करेगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement