Advertisement

100 रुपये के नए नोट जारी करेगा RBI, जानें क्‍या होगी खासियत

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से जल्‍द ही 100 रुपये के नए नोट जारी किए जाएंगे. ये नोट पहले के मुकाबले अधिक टिकाऊ होंगे. इस संबंध में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने अपनी सालाना रिपोर्ट में जानकारी दी है.

RBI की सालाना रिपोर्ट में कई अहम जानकारी RBI की सालाना रिपोर्ट में कई अहम जानकारी
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 30 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 12:37 PM IST

बहुत जल्‍द 100 रुपये के नए नोट जारी होने वाले हैं. ये नोट पहले के मुकाबले अधिक टिकाऊ होंगे. इस संबंध में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने अपनी सालाना रिपोर्ट में जानकारी दी है. आरबीआई की रिपोर्ट के मुताबिक 100 रुपये के वार्निश नोट को पहले ट्रायल के आधार पर जारी किया जाएगा. खास लेयर के नोट की उम्र लंबी होगी और यह जल्दी नहीं फटेंगे. हालांकि आरबीआई के इस फैसले से नोटों पर लागत बढ़ जाएगी.

Advertisement

क्‍या है वार्निश नोट

वार्निश नोट पर एक विशेष परत चढ़ी होती है. यह परत नोट को जल्द नहीं फटने देती है. इसके अलावा नोट आसानी से गंदे भी नहीं होते हैं. यहां बता दें कि वार्निश नोट का दुनिया के कई देशों में इस्तेमाल हो रहा है.अब भारत में भी वार्निश नोटों का प्रयोग कर मौजूदा नोटों के जल्दी गंदे होने और कट-फट जाने की समस्या से निपटा जा सकेगा.

नहीं कम हो रही नोटों की जालसाजी

आरबीआई की सालाना रिपोर्ट के मुताबिक नए डिजायन किए गए 500 रुपये के नोटों की जालसाजी में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. रिपोर्ट में बताया गया है कि वित्त वर्ष 2018-19 में पिछले साल की तुलना में 121 फीसदी जालसाजी बढ़ी है. इस अवधि में 2,000 रुपये के नोटों की जालसाजी में 21.9 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.

Advertisement

इसके अलावा, आरबीआई ने 10 रुपये, 20 रुपये और 50 रुपये के नोटों की जालसाजी में क्रमश: 20.2 फीसदी, 87.2 फीसदी और 57.3 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है. वहीं, 100 रुपये के नोटों की जालसाजी में 7.5 फीसदी की कमी दर्ज की गई है. आरबीआई ने बताया कि 1 जुलाई 2018 से 30 जून 2019 के बीच नोटों की छपाई में कुल 48.11 अरब रुपये खर्च किए गए, जबकि पिछले साल इसमें 49.12 अरब रुपये खर्च किए गए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement