Advertisement

डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर, 19 पैसे गिरकर 73.34 के स्तर पर खुला

रुपये को संभालने में फिलहाल कच्चा तेल ही बड़ी भूम‍िका निभा रहा है. निवेशकों के भारतीय बाजार से निकलने से लगातार रुपया कमजोर हो रहा है.  दूसरी तरफ, डॉलर लगातार मजबूत हो रहा है. 

प्रतीकात्मक तस्वीर (Reuters photo) प्रतीकात्मक तस्वीर (Reuters photo)
विकास जोशी
  • नई दिल्ली,
  • 25 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 9:49 AM IST

इस कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन रुपये ने भी कमजोर शुरुआत की है. गुरुवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 19 पैसे गिरकर खुला है. एक डॉलर के मुकाबले रुपया 19 पैसों की गिरावट के साथ 73.34 के स्तर पर खुला है.

इससे पहले बुधवार को कच्चे तेल की घटती कीमतों ने रुपये को सहारा दिया. इसकी बदौलत रुपया 41 पैसे की बढ़त के साथ बंद हुआ था. इस बढ़ोतरी के साथ यह 73.15 के स्तर पर बंद हुआ.

Advertisement

वैश्व‍िक बाजार में जारी उथल-पुथल का असर रुपये पर भी दिख रहा है. गुरुवार को कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट जरूर आई है. लेक‍िन विदेशी निवेशक लगातार भारतीय बाजार से अपना निवेश निकालते जा रहे हैं.

ऐसे में रुपये को संभालने में फिलहाल कच्चा तेल ही बड़ी भूम‍िका निभा रहा है. निवेशकों के भारतीय बाजार से निकलने से लगातार रुपया कमजोर हो रहा है.  दूसरी तरफ, डॉलर लगातार मजबूत हो रहा है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement